ईदगाह और हामिद का चिमटा… वक्फ की बहस में आखिर क्यों हुई प्रेमचंद की कहानी की चर्चा

Waqf Bill Debate: बुधवार को लोकसभा से पास होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा जारी है. राज्यसभा में गुरुवार को कई सांसदों ने वक्फ बिल पर अपनी-अपनी राय रखी. राज्यसभा में हुई बहस के दौरान भाजपा सदस्य राधामोहन दास अग्रवाल के भाषण की खूब चर्चा हुई. राधामोहन दास अग्रवाल ने वक्फ बिल पर अपनी बात रखते हुए कई चुटीले तंज भी कसे. राधामोहन दास अग्रवाल के बाद राज्यसभा में एक बार फिर माहौल तब बना, जब राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा अपनी बात रखना शुरू करें. 

राजद सांसद मनोज झा तेज-तर्रार वक्ता हैं. उन्होंने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान के राजद सुप्रीमो लालू यादव के वायरल पुराने वीडियो की भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’ की भी चर्चा की. 

लालू यादव का वीडियो कट कर चलाया गयाः मनोज झा

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम्स में इलाजरत हैं. कल उनका एक वीडियो कट करके सोशल मीडिया पर खूब चलाया गया. उन्होंने कहा कि देश बंटवारे के बाद ट्रस्ट इश्यू थे. जानता हूं कि दोनों ही पक्ष आए हैं, तैयारियों के साथ. हम गर्दनों के साथ हैं वो आरियों के साथ. देश का माहौल कैसा है, इस पर एक नजर डाला जाए.” 

आज मस्जिद के नीचे कुछ ढूंढा जाता हैः मनोज झा

मनोज झा ने आगे कहा, “गाहे-बगाहे आर्थिक बायकॉट की बात होती है, गाहे-बगाहे पुरानी मस्जिद के नीचे कुछ ढूंढा जाता है. प्लेस ऑफ वॉरशिप एक्ट पर सवाल उठता है. ऐसे माहौल में आपके बिल का कंटेंट और इंटेंट दोनों मैच करता है तो डर लगता है. आप भी चुनकर आए हैं, हम भी चुनकर आए हैं.”