ईद से पहले पीएम मोदी के घर रात्रिभोज, संघ-बीजेपी के बड़े नेता करेंगे 2019 की रणनीति पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (15 जून) अपने आधिकारिक आवास 7 लोक नीति मार्ग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेताओं को रात्रिभोज देने वाले हैं। इस दौरान वो संघ, पार्टी और संघ से जुड़े संगठनों के नेताओं और पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात करेंगे। बता दें कि फरीदाबाद के सूरजकुंड में संघ और बीजेपी के पदाधिकारियों का दो दिवसीय बैठक शुक्रवार (15 जून) से ही शुरू हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक जिसमें 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा हो रही है। दो दिनों की बैठक में वहां मोदी सरकार की उपलब्धियों, चुनावी एजेंडे और संघ-बीजेपी के बीच तालमेल की रुपरेखा पर भी चर्चा होनी है। सूरजकुंड होटल को बीजेपी लक्की मानती है क्योंकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भी यहीं जीत की चुनावी रणनीति बनी थी।

बैठक के पहले दिन शुक्रवार को संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी और  संघ के ज्वाइंट जेनेरल सेक्रेटरी कृष्ण गोपाल शामिल हुए हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को सूरजकुंड बैठक में शामिल होंगे। संघ की पृष्ठभूमि वाले राज्यों से आए बीजेपी नेता भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं जो पार्टी का कामकाज देख रहे हैं। इस बैठक में संघ प्रचारक भी हिस्सा ले रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह वार्षिक बैठक है लेकिन यहां आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनावों पर अहम चर्चा होनी है। बता दें कि सक्रिय राजनीति में आने से पहले नरेंद्र मोदी भी संघ प्रचारक रहे हैं।

बीजेपी और संघ के पदाधिकारियों के अलावा इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, लघु उद्योग भारती, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय जनता युवा मोर्चा जैसे संघ और बीजेपी के सहयोगी संगठन शिरकत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये संगठन मोदी सरकार की नीतियों खासकर आर्थिक मोर्चे से जुड़ी नीतियों पर अपनी आंतरिक रिपोर्ट बैठक में रखेंगे। इस पर बैठक में चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *