उत्तराखंड में ‘सेंटर आफ एक्सीलेंस’ विकसित करने की संभावना तलाशेगी केंद्र की टीम

उत्तराखंड को फुटबाल, निशानेबाजी, तीरंदाजी और एथलेटिक्स सहित छह खेलों के सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की संभावना तलाशने के लिए केंद्र सरकार की एक टीम जल्द ही राज्य का दौरा करेगी। उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने तथा खेल के क्षेत्र में बेहतर बुनियादी ढांचे के विकास के उद्देश्य से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से यहां मुलाकात की। केंद्रीय खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार टीम राज्य के दौरे के दौरान फुटबाल, निशानेबाजी, तीरंदाजी और एथलेटिक्स सहित छह खेलों के सेंटर आफ एक्सीलेंस खोलने की संभावना पर विचार करेगी।

इसके अलावा उत्तराखंड को खिलाड़ियों के लिए हाई एल्टीट्यूड ट्रेंनिग सेंटर (अधिक ऊंचाई वाले ट्रेंनिग केंद्र) के रूप में तैयार करने की संभावनाओं पर भी विचार होगा। खेल मंत्रालय ने राज्य में शूटिंग रेंज स्थापित करने की मांग भी स्वीकार कर ली है। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रावत ने केंद्रीय खेल मंत्री राठौड़ को बताया कि पौड़ी के रांसी में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इस स्टेडियम में 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक, पवेलियन, खिलाड़ियों के लिए हास्टल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रांसी स्टेडियम समुद्रतल से 6000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर है इसलिए इसके दृष्टिगत पौड़ी में हाई एल्टीट्यूड सेंटर खोले जाने का भी अनुरोध खेल मंत्री से किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *