उत्तर प्रदेश: बीजेपी नेता ने एडीएम को दी खुलेआम धमकी, बोले- शहर को शांत रखना है तो मुस्लिम हत्यारोपी को करें गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में एक बीजेपी नेता ने स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी को खुलेआम धमकी दी है। वायरल वीडियो में मेरठ के बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा एडीएम (सिटी) को दर्जनों लोगों की भीड़ में चेतावनी देते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर आप चाहते हैं कि कल को यह शहर (मेरठ) शांत रहे तो लड़के को गोली मारने वाले मुसलमानों को रात तक पकड़वा देना। ऐसा नहीं करने पर कल की कोई गारंटी नहीं है। मैं आपको सही बता रहा हूं।’ यह कोई पहला मामला नहीं है जब कमल दत्त शर्मा ने पुलिस-प्रशासन को खुलेआम धमकी दी है। इससे पहले एसपी (सिटी) को भी उनके कार्यालय में दर्जनों लोगों के साथ जाकर उन्हें धमकाया था। भाजपा नेता हिंदू समुदाय के खिलाफ केस दर्ज करने से बेहद नाराज थे। उन्होंने एसपी से कहा था कि कार्रवाई न करने पर वह उनके दफ्तर के बाहर लोगों की लाइन लगा देंगे। कमल दत्त शर्मा ने कहा था, ‘तुमने हिंदुओं के खिलाफ केस कैसे दर्ज किया? यही लोग पिटे और आपने इन्हीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ये लोग यहां पर अल्पसंख्यक हैं। ये दांतों के बीच जीभ की तरह रहते हैं। डीएम और एसपी तय करेंगे कि थाने में किसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। गलत और सही कुछ नहीं होगा।’

कमल दत्त शर्मा का पिछले साल भी एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह एक महिला को थप्पड़ मारते दिख रहे थे। बीजेपी नेता महिला पर खुद को बदनाम करने का भी आरोप लगाया था। दो महिलाएं कथित तौर पर भाजपा नेता के घर पहुंची थीं, जिसके पीछे-पीछे उसमें से एक महिला का पति भी पहुंच गया था। इसके बाद भाजपा नेता के घर में ही बवाल होने लगा था। वीडियो में तीसरे व्यक्ति के चीखने-चिल्लाने की आवाज भी सुनी जा सकती है। उसमें वह महिला को कमल दत्त की दूसरी पत्नी बता रहा है। वहीं, भाजपा नेता उसे ज्यादा न चिल्लाने की चेतावनी दे रहे हैं। इसके बावजूद वह व्यक्ति लगातार चिल्ला रहा था। एक भाजा नेता द्वारा महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना शुरू हो गई थी। बता दें कि सीएम कई मौकों पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर लगाम लगाने की बात कह चुके हैँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *