उत्तर भारत में छठ की धूम, CM योगी ने पहली बार भोजपुरी में दी लोगों को बधाई
लोक आस्था का महापर्व छठ यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में मनाया जा रहा है. आज छठ पर्व का तीसरा दिन है. इस दिन डूबते सूरज को अर्घ्य देने की मान्यता है. घाटों पर छठ में रौनक देखी जा रही है. इसको लेकर सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को छठ की बधाई दी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने भी जाएंगे. सीएम योगी शाम को एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
पहली बार भोजपुरी में सीएम योगी ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है. इस पर्व में आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य की उपासना की जाती है. हमारे देश में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की समृद्ध परंपरा व संस्कृति है.