उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से बढ़ा अमेरिका पर खतरा, एंटी-मिसाइल सिस्टम करेगा तैनात
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा रविवार को किए गए परमाणु परीक्षण के जवाब में दक्षिण कोरिया और अमेरिका और अधिक मिसाइल-रोधी रक्षा प्रणाली की तैनाती करेंगे। र्टिमनल हाई-एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (थाड) के दो प्रक्षेपक पहले ही सक्रिय हैं लेकिन अमेरिकी प्रणाली के कारण पर्यावरण पर पड़ सकने वाले प्रभावों को लेकर जनता की चिंता की वजह से सोल को इसे निलंबित करना पड़ा था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘शेष चार लॉन्चरों को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच चर्चा के बाद जल्दी ही अस्थायी तौर पर तैनात किया जाएगा। ऐसा उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते परमाणु एवं मिसाइल संबंधी खतरों से निपटने के लिए किया जाएगा।
थाड लॉन्चर सोल के दक्षिण में 300 किलोमीटर दूर स्थित सियोंग्जू काउंटी में गोल्फ कोर्स से अमेरिकी सैन्य अड्डे में तब्दील किए गए स्थान पर हैं। इन तैनातियों से चीन चिढ़ गया है। वह लंबे समय से कहता आ रहा है कि इन तैनातियों से क्षेत्र में अस्थिरता आएगी। इसके जवाब में चीन ने सोल पर अनाधिकारिक आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।
उत्तर कोरिया ने रविवार को अब तक का अपना सबसे शक्तिशाली परमाणु विस्फोट करके दुनिया को सकते में डाल दिया था। उसने दावा किया कि उसने लंबी दूरी की मिसाइल पर लगाए जा सकने वाले हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने उत्तर कोरिया के भूमिगत परमाणु परीक्षण की ंिनदा की है और इस कृत्य को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये ‘‘गंभीर’’ अस्थिरता पैदा करने वाला बताया है।
उत्तर कोरिया ने कल अपना सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था। उसका दावा है कि उसने आधुनिक हाइड्रोजन बम विकसित किया है, जिसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों पर भी लगाया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के मुताबिक, महासचिव ने कहा कि उत्तर कोरिया की कार्रवाई एक बार फिर इसके अंतरराष्ट्रीय दायित्वों की अवमानना एवं अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार एवं नि:शस्त्रीकरण के प्रयासों को नजरअंदाज करती है। बयान में उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पिपुल रिपब्लिक आॅफ कोरिया का जिक्र करते हुए कहा गया, ‘‘यह कृत्य क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये गंभीर अस्थिरता पैदा करने वाला है।
उत्तर कोरिया एकमात्र ऐसा देश है जो परमाणु परीक्षण विस्फोटों के खिलाफ नियम का लगातार उल्लंघन कर रहा है।’’ बयान के अनुसार संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने उत्तर कोरिया नेतृत्व से एक बार फिर ऐसे कृत्यों को बंद करने की अपील की और सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रावधानों के तहत इसके अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने को कहा है। बयान में यह कहा गया है कि गुतारेस बराबर संबंधित सभी पक्षों के साथ संपर्क में बने हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि यह परमाणु परीक्षण ‘‘बेहद खेदजनक कार्य’’ है।