ऋषभ पंत की पारी के आगे क्रिस गेल भी हुए फेल, बनाया ये खास रिकॉर्ड
दिल्ली डेयरडेविल्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया और इसके साथ ही उन्होंने लीग में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। पंत ने इस सीजन में शतक के साथ अभी तके खेले गए 11 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 521 रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है। इसी सीजन में उनका औसत 52.10 और स्ट्राइक रेट 179.65 का रहा है। पंत 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं। इन तीन सीजनों में पंत ने कुल 35 मैच खेले हैं और 33.90 की औसत से 1085 रन बनाए जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। पंत ने इस धमाकेदार पारी के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, पंत से पहले हैदराबाद के खिलाफ सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में गेल नंबर वन पर थे, लेकिन पंत ने इस मैच में 128 रन बनाते ही इस मामले में गेल को काफी पीछे छोड़ दिया है।
आईपीएल के इसी सीजन गेल ने मोहाली के मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाया था। हैदराबाद की गेंदबाजी आईपीएल की सबसे मजबूत मानी जाती हैं, यही वजह है कि इस टीम के खिलाफ बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का ही रहा है। इस मैच में दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 36 रन जोड़े। पृथ्वी और जेसन के पवेलियन लौटने के बाद टीम की पारी संभालने आए ऋषभ और कप्तान श्रेयस अय्यर (3) ने 22 रन जोड़कर टीम का स्कोर 43 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर श्रेयस अपनी गलती के कारण संदीप की गेंद पर रन आउट हो गए।
दिल्ली अपनी पारी में पहले 10 ओवरों में केवल 52 रन ही बना पाई थी। इसके बाद ऋषभ ने तूफानी पारी खेलते हुए 20 ओवर में टीम के स्कोर को 187 तक पहुंचा दिया। अंतिम के दस ओवर में दिल्ली की टीम ने 135 रन बनाए। इस मैच में हैदराबाद के शानदार गेंदबाजों में शुमार राशिद खान एक भी विकेट नहीं ले पाए। शाकिब ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर को एक सफलता मिली।