एक से ज्यादा UAN हैं तो होगी परेशानी! क्या करें? जानिए यहां
कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) अपने सदस्यों/कर्मचारियों को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) देती है। इस नंबर के जरिए कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं मिल जाती है। जैसा इसका नाम है, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर वैसा ही इसका काम भी है। यानी यह नंबर एक ही होता है। इस एक नंबर से आप न सिर्फ अपने कई खाते मैनेज करते हैं, बल्कि नौकरी बदलने पर आपको बार-बार नया नंबर लेने की भी जरूरत नहीं होती। ‘नियोक्ता के बदलने पर नया अकाउंट नंबर नहीं जेनरेट करना पड़ता’ यह काम इस एक UAN के जरिए ही होता है।
UAN किसी छतरी की तरह काम करता है जिसमें कई नियोक्ताओं द्वारा अलॉट की गई जानकारी(मेंबर आईडी) मौजूद होती है। UAN के जरिए पीएफ अकाउंट तुरंत एक नियोक्ता से दूसरे नियोक्ता पर आसानी से पोर्ट हो भी जाता है। यह नंबर कर्मचारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब एक ही शख्स के पास दो UAN हो जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसी विषय के बारे में आज हम आपको कई जरूरी बातें बताएंगे। चलिए जानते हैं उनके बारे में।