एक हजार हिंदुओं का कत्‍ल करो- ट्विटर पर राजदीप सरदेसाई के नाम से फैलाया फर्जी बयान, ऐसा रहा रिएक्‍शन

सोशल मीडिया पर फेक न्‍यूज बहुतायत में पाई जाती है। नेताओं, अभिनेताओं के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाना नई बात नहीं हैं। अब नामी हस्तियों के नाम का इस्‍तेमाल भी कथित तौर पर नफरत फैलाने के लिए हो रहा है। ऐसे ही एक ट्वीट का स्‍क्रीनशॉट कपिल नाम के यूजर (खुद को ट्विटर पर AAPtard बताने वाले) ने शेयर किया है। उनके द्वारा शेयर की गई तस्‍वीर में वकील प्रशांत पी उमराव का एक ट्वीट है, जिसमें वरिष्‍ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के हवाले से कहा गया है कि ‘एक हजार हिन्‍दुओं का कत्‍ल करो।’ इसके साथ स्‍क्रीनशॉट में एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है। हालांकि वकील की ट्विटर टाइमलाइन पर यह ट्वीट हमें नहीं मिला, मगर वेब आर्काइव में यह ट्वीट अभी तक मौजूद है। इसी स्‍क्रीनशॉट का हवाला देकर आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया रणनीतिकार अंकित लाल ने राजदीप से इस बारे में सफाई मांगी। उन्‍होंने लिखा कि ”अगर यह फर्जी है तो आपको (राजदीप) प्रशांत के खिलाफ गलत बयानी के लिए एफआईआर दर्ज करानी चाहिए।” इसके जवाब में राजदीप ने लिखा, ”अंकित, क्‍या आपको वाकई लगता है कि एफआईआर दर्ज कराने से इन लोगों का झूठ फैलाना बंद हो जाएगा। वे जहरीले सिपाही हैं, इन्‍हें जहर फैलाने के पैसे मिलते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *