एमी जैक्सन बर्थडे: ब्रिटेन की मॉडल ने कैसे तय किया बॉलीवुड तक का सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन का आज बर्थडे हैं और उनके बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। साथ ही हम आपको दिखाएंगे एमी की कुछ शानदार तस्वीरें भी। एमी 31 जनवरी 1991 को इंग्लैंड के एक गांव में जन्मी थीं। उनके पिता एलन जैक्सन बीबीसी रेडियो में प्रिजेंटर थे। एमी ने अपना करियर एक आरजे के तौर पर महज 17 साल की उम्र में शुरू किया था और मॉडलिंग के दौरान ही उन्होंने साल 2008 में मिस टीन वर्ल्ड का खिताब जीता था। 2010 में उन्होंने मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता में भाग लिया था लेकिन वह इसका फाइनल राउंड क्वालिफाई नहीं कर सकीं।
2009 तक एमी ब्रिटेन में मॉडलिंग इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन चुकी थीं। इसी दौरान तमिल फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशकों की नजर उन पर पड़ी और उन्हें मद्रासापत्तिनम नाम की फिल्म साइन कर लिया गया।
फिल्म में एमी अभिनेता आर्या के अपोजिट नज़र आई थीं। फिल्म बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई।

जहां तक एमी के इश्क का सवाल है तो एमी और प्रतीक बब्बर के इश्क के खूब चर्चे हुए थे।