एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बाद जेवर के लिए एक और बड़ा ऐलान, 3706 करोड़ की लागत से बनेगी सेमीकंडक्टर यूनिट

बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से यूपी के जेवर को एक बड़ी सौगात मिली है. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग में फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट में भारत की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट के निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह यूनिट यूपी के जेवर में बनेगी. मालूम हो कि यूपी के जेवर में अभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जेवर के पास ही फिल्म सिटी भी बनाई जा रही है. अब देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट जेवर में बनने से आस-पास के इलाके का विकास बड़ी तेजी से बढ़ेगी.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अभी तक पांच सेमीकंडक्टर यूनिट बन चुकी है. अब छठी यूनिट यूपी के जेवर में बनेगी. यह HCL और Foxconn कंपनी का साझा यूनिट है. यहां डिस्प्ले ड्राइव करने वाली चिप बनेगी. इस यूनिट के निर्माण में करीब 3706 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
जेवर में बनने वाली सेमीकंडक्टर यूनिट की खास बातें
- उत्तर प्रदेश में एचसीएल-फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना को मंजूरी.
- इसपर 3,706 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
- HCL-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र में हर महीने 20 हजार वेफर्स बनेंगे
- HCL-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र में मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाहन, अन्य उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनेंगे
HCL और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम होगा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है. भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा. इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई है. यह HCL और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है…”

दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री ने बताया जेवर में लगने वाली इस छठी यूनिट से दो हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा. इस यूनिट से हर महीने 3.6 करोड़ चिप बनेगी. स्टूडेंट ने जो चिप डिज़ाईन किया है, उसमें बीस चिप का उत्पादन किया जाएगा.