एयरपोर्ट पर कदम रखते ही नवाज शरीफ का दामाद गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को सोमवार को बेनजीर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया।
नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) मरियम और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज लंदन की संपत्तियों से संबंधित मामले में जांच कर रही है।
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पनामा मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में 28 जुलाई को नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था और उनके तथा उनके बच्चों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने को कहा था।
इस फैसले के बाद शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।मरियम नवाज को हवाई अड्डे से इसलिए जाने दिया गया, क्योंकि उनके खिलाफ जमानती वारंट था, लेकिन सफदर के खिलाफ गैर जमानती वारंट था।
मुस्लिम लीग-नवाज के नेता तारिक फजल चौधरी ने मरियम की ओर से 5 लाख पाकिस्तानी रुपयों ($47,450) के ज़मानत बांड रूप में जमा कराए।
नोटिस के बावजूद पिछली सुनवाई में शामिल न होने पर सफदर के खिलाफ अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था