एयरपोर्ट से हिरासत में लिए शख्स के मलाशय से निकाले 14 सोने के बिस्किट
विशाखापत्तनम के विजाग एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से सोने के 14 बिस्किट बरामद किए गए हैं। वह सोने के बिस्किट्स को अपनी बॉडी में छुपाकर लाया था। श्रीलंका से आए इस शख्स ने सोने के 14 बिस्किट निगल लिए थे। अब उसके मलाशय से इन बिस्किटों को बाहर निकाला गया है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के कस्टम अधिकारियों ने विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर संदेह होने पर एक आदमी को हिरासत में लेकर उसकी जांच की। जांच में पता चला कि वह गुदाशय के अंदर सोने की बिस्किट्स छिपा कर ले जा रहा था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान अब्दुल रज्जाक के तौर पर हुई है, जिसे सोने की बिस्किट्स को निकालने के लिए किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल सुपरिन्टेंडेंट ने बताया कि एयरपोर्ट पर ही उसके रेक्टम से 2 बिस्किट बरामद की गई। उसके बाद आरोपी को यहां हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसने कुल 14 बिस्किट्स निगली थीं।