एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कमान, देखिए भारतीय टीम की पूरी लिस्ट
15 सितंबर से होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस दौरे पर आराम दी गई है। विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 15 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जाएगा। इसके मैच अबु धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें हिस्सा लेने वाली छठी टीम एशिया क्रिकेट काउंसिल क्वॉलीफायर की विजेता टीम होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 1 सितंबर शनिवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे, केदार जाधव को इस टीम में मौका दिया गया है। टॉप ऑर्डर में पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन करते नजर आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली की जगह अंबाती रायडु खेलते नजर आ सकते हैं।
चौथे नंबर पर मनीष पांडे की वापसी हुई है। इंडिया ए की ओर से पांडे का प्रदर्शन शानदार रहा है, उनके फॉर्म को देखते हुए टीम में उन्हें मौका दिया गया है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मनीष पांडे फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
टीम – भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन,अंबाती रायडु, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद और अक्षर पटेल।