एसबीआई लाया YONO ऐप, यहां मिलेगा बिना पेपर के तुरंत लोन, क्रेडिट कार्ड और शॉपिंग के ऑफर्स
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी एक नई मोबाइल ऐप लॉन्च की है। इसका नाम है योनो (YONO- यू ऑनली नीड वन)। योनो ऐप में कोई भी मोबाइल यूजर अपना अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा इस ऐप में क्रेडिट कार्ड, बिना पेपर के लोन और इंश्योरेंश जैसी सर्विस भी मिलेंगी। हालांकि लोन आदि के मामले में बैंक की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। साथ ही यूजर इस ऐप से अपने कई तरह के बिल भी पे कर सकते हैं। यूजर केवल अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से इस ऐप में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकता है, पैसे ट्रांसफर कर सकता है और दूसरी सेवाओं का भी फायदा उठा सकता है। इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए बनाया गया है। एसबीआई ने इसके लिए 60 प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है, जिनमें अमेजन, उबर, ओला, मिंत्रा, जबोंग, शॉपर्स स्टॉप, कॉक्स एंड किंग, थॉमस कुक, यात्रा, एयर बीएनबी, स्वीगी और बाईजुस शामिल हैं।