‘एसी में प्रदर्शन’ वाले तंज पर बिफरे केजरीवाल, बोले- सोफे पर सोना आसान नहीं
दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर में तीन कैबिनेट मंत्रियों के साथ अपनी मांगों को लेकर बीते सोमवार से धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर उन बातों का जवाब दिया है जो मीडिया और सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही हैं। एसी और सोफे पर धरने की बात पर केजरीवाल मीडिया पर भड़क गए। ट्वीट किए गए वीडियो में केजरीवाल कहते हैं, ”कुछ टीवी चैनल वाले चला रहे थे, कल हम लोगों ने सोशल मीडिया पे देखा, केजरीवाल अंदर एसी धरने में, सोफे का धरना, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मैं यहां अपने लिए बैठा हूं क्या? मैं यहां अपने बच्चों को नौकरी दिलाने के लिए बैठा हूं क्या? मैं यहां पे अपने घर के किसी काम के लिए बैठा हूं क्या? ये मनीष, सतेंदर, गोपाल राय जी… गोपाल राय जी को इतनी तकलीफ रहती है, हम यहां अपने लिए बैठे हैं क्या? हमें मजा आ रहा.. चार दिन सोफे पे सोके देखो आप, कोई आसान काम है क्या.. हमें मजा आ रहा है क्या? कह रहे हैं एसी धरना.. ऐसे जैसे कि.. हमारे घर में भी एसी लगा हुआ है, एसी का ही वो करना होता हम घर में एसी में बैठ जाते, कोई एसी में बैठने के लिए हम यहां आए हैं क्या? हम यहां दिल्ली के लोगों के काम में जो अड़चनें पैदा की जा रही हैं, प्रधानमंत्री जी के द्वारा, एलजी साब के द्वारा, आईएएस अफसरों के द्वारा, उसको खत्म कराने के लिए आए हैं हम। हम दिल्ली की जनता के लिए आए हैं।”
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मीडिया हमेशा उनके खिलाफ बोलती है और सोच-सझकर बोलने की चेतावनी दी। गुरुवार (14 जून) को रात 10:33 बजे ट्वीट किए गए करीब आठ मिनट के वीडियो में केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर दिल्ली के लोगों के कामों में अड़चनें पैदा करने के कई आरोप लगाए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार के द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए विकास कार्यों के देख लोग सवाल कर रहे हैं कि जहां वर्षों से बीजेपी की सरकार है, वहां विकास कार्य क्यों नहीं हुए? उन्होंने मध्य प्रदेश और गुजरात का उदाहरण दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले विकास कर नहीं सकते हैं इसलिए केजरीवाल सरकार को भी करने नहीं दे रहें।
राज निवास से दिल्ली वासियों के नाम मेरा संदेश।
हम सभी दिल्ली वासियों को अपने हक़ और सम्मान के लिए संघर्ष करना होगा।
ये विडीओ ज़रूर देखें और ज़्यादा से ज़्यादा share करें। https://t.co/sK8MsuEgMK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 15, 2018
केजरीवाल ने आईएएस अफसरों की हड़ताल पीछे मोदी सरकार का हाथ होने की बात कही। केजरीवाल ने कहा कि लोग पर्यावरण से दिक्कत बात कर रहे हैं, पिछले चार महीने से पर्यावरण सेक्रेटरी पर्यावरण मंत्री की मीटिंग अटेंड नहीं कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि एलजी और पीएम को खत लिखा जा चुका है लेकिन जवाब नहीं मिला। उन्होंने पीएम को दोबारा खत लिखने और जवाब न आने की बात कही। केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी सरकार उनकी बात नहीं सुनती है तो सोमवार से पार्टी कार्यकर्ता और दिल्ली के लोग 10 लाख परिवारों में जाएंगे, लोगों को समझाएंगे और प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी पर दस्तखत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वह मोदी सरकार से कहेंगे कि अड़चनें मत अड़ाइए और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाइए।