ओवैसी बोले- 50 साल कांग्रेस में रहे शख्स ने RSS मुख्यालय पर माथा टेका, खत्म हो गई पार्टी
एआईएमआईएम पार्टी चीफ असदुद्दीन औवेसी ने प्रणब मुखर्जी के संघ मुख्यालय दौरे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है। एक आदमी, जिसने 50 साल कांग्रेस में गुजारे और देश का राष्ट्रपति रहा, वह आरएसएस के मुख्यालय पर मात्था टेक आया। क्या आपको अभी भी इस पार्टी से कोई उम्मीद है? एआईएमआईएम चीफ ने प्रणब मुखर्जी के दौरे को लेकर कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़े किए। हैदराबाद की मशहूर मक्का मस्जिद में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान औवेसी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने 2 बार मुर्शिदाबाद सीट से लोकसभा का चुनाव जीता था, जहां 70 प्रतिशत वोटर मुस्लिम हैं।
असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। तीसरे फ्रंट का समर्थन करते हुए औवेसी ने कहा कि हमें 2019 में क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत करना चाहिए क्योंकि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां देश में विकास करने में नाकाम रही हैं। मोहम्मद अली जिन्ना के मुद्दे पर हुए विवाद पर औवेसी ने कहा कि ‘जो जिन्ना के साथ रहना चाहते थे, वह बंटवारे के बाद पाकिस्तान जा चुके हैं। अब 70 साल बाद भी लोग मुस्लिमों से देश के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठाते हैं। देश का संविधान सभी को बराबर हक देता है इसलिए हम किसी से नहीं डरेंगे और यहीं पर रहेंगे।’
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए औवेसी ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी है, तब से देश में सांप्रदायिक हिंसा में 390 लोग मर चुके हैं। बीते 4 सालों में देश में सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं 28 लोगों को गाय काटने के नाम पर भीड़ ने पीटकर मार डाला, क्या यही न्याय है? गौरतलब है कि 7 जून को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस के मुख्यालय नागपुर में आयोजित हुए संघ शिक्षा वर्ग कार्यक्रम में शिरकत की थी। प्रणब मुखर्जी के इस दौरे को लेकर काफी हंगामा हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने प्रणब मुखर्जी के इस दौरे पर नाखुशी जतायी थी। हालांकि संघ मुख्लायय में अपने भाषण के दौरान प्रणब मुखर्जी ने बहुलतावाद और धर्मनिरपेक्षता की बात कही थी। जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओँ ने उनके भाषण के लिए प्रणब मुखर्जी की तारीफ भी की