कठुआ गैंगरेप: महिला नेताओं की चुप्पी पर भड़के कुमार विश्वास, बोले- जाओ आईपीएल देखो नपुंसकों
जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग बच्चियों से गैंगरेप के बाद देशभर की महिला नेताओं की कथित तौर पर चुप्पी पर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और कवि कुमार विश्वास ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर ये सब देखकर भी राजनीतिक पार्टियों की महिलाएं चुप है तो यह तय है कि इन लोगों के लिए राजनीति पहले है। महिला नेताओं पर कड़ा प्रहार करने वाले इस ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा है, ‘राजनीतिक दलों में काम करने वाली महिलाएं अगर यह देखकर भी चुप हैं तो ये तय है कि ये लोग राजनीतिज्ञ पहल हैं, स्त्री-मनुष्य बाद में। मनुष्य पता नहीं हैं भी या नहीं।’ ऐसे लोगों पर थूकते हुए उन्होंने आगे लिखा है कि जाओ आईपीएल देखो नपुंसकों, जाहिलों और अपने-अपने दलों-नेताओं के तलवे चाटो।
आप नेता के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अनिकेश झा लिखते हैं, ‘आरोपी को बचाने के लिए कोई जुलूस नहीं निकला था। सीबीआई जांच की मांग के लिए लोग इकट्ठे हुए थे श्रीमान। रोहिंग्या मुसलमानों ने ये हत्या की है। ऐसा वहां के लोगों का कहना है। एसआईटी में एक भी गैर मुस्लिम नहीं है और केस जम्मू का है तो कश्मीर से जांच क्यों, ये सवाल है उनलोगों का।’ जया शर्मा लिखती हैं, ‘देश में महिलाओं और बच्चियों के प्रति अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। हालत यह है कि मासूम बच्चियों तक को वासना के भूखे भेड़िए अपना निशाना बना रहे हैं। देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां से दरिंदगी की खबरें न आती हों।’
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, ‘कहीं-कहीं तो महिलाएं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले इतने वीभत्स और अपराध इतने घिनौने होते हैं कि उसके बारे में सोचने मात्र से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी घटनाओं को बताने के लिए हमारे पास शब्द नहीं होते।’
राजनैतिक दलों में काम करने वाली महिलाएँ ये सब देखकर अगर अबभी चुप हैं तो ये तय है कि ये लोग राजनितिज्ञ पहले हैं, स्त्री-मनुष्य बाद में मनुष्य को पता नहीं हैं भी या नहीं ?
आक् थू?
जाओ IPL देखो नंपुसकों,जाहिलो और अपने-अपने दलों-नेताओं के तलवे चाटो #UnnaoRapeCase #JusticeforAsifa— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 13, 2018