कनाडाई PM ने शेरवानी पहन कहा दिवाली मुबारक, लोगों की नसीहत- शुभ दीपावली कहें
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें वह शेरवानी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसमें लिखा कि दिवाली मुबारक, जिस पर यूजर्स ने उन्हें उनके शब्दों के चयन पर टोका। यही नहीं, उन्हें नसीहत दी गई कि वह दिवाली की बधाई दें या शुभ दीपावली कहें। मंगलवार को ट्रूडू ने अपने टि्वटर और फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो डाली। वह इस तस्वीर में काले रंग की शेरवानी में कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन करते दिख रहे थे। उन्होंने लिखा, “दिवाली मुबारक! हम ओटावा में आज रात जश्न मना रहे हैं।”
कनाडाई पीएम के इन पोस्ट्स पर कुछ लोगों ने उनके शब्दों के चयन पर उन्हें टोका। कहा कि दिवाली मुबारक नहीं होता है, बल्कि दिवाली की बधाई या शुभकामनाएं दी जाती हैं। आप उसे दुरुस्त कीजिए। कुछ यूजर्स ने ‘मुबारक’ को अरबी शब्द बताया और कहा कि जश्न के मौके पर कोई दिवाली मुबारक नहीं कहता
है।