कनाडा में आतंकी हमला, इस्लामिक स्टेट के झंडे वाले ट्रक ने सड़क पर लोगों को रौंदा, 5 घायल
कनाडा के एटमॉनटॉन में शनिवार (30 सितंबर) को एक आतंकी घटना में 5 लोग घायल हो गए। कनाडा की पुलिस का कहना है कि यह आतंकी हमला भी हो सकता है और वह इस एंगल से भी इसकी जांच करेंगे। कनाडा की पुलिस के मुताबिक एक वाहन के पास से इस्लामिक स्टेट का झंडा भी मिला है। कनाडा पुलिस ने बताया कि कनाडा फुटबॉल लीग के दौरान यातायात नियंत्रित कर रहे अधिकारी को एक तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी और उसके बाद चाकू से हमला कर दिया। बाद में गाड़ी को चला रहे एक ड्राइवर ने चार पैदलयात्रियों को भी टक्कर मार दी। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। एडमॉनटॉन पुलिस सर्विस के चीफ रॉड नेचट ने कहा कि अलबर्टा के कॉमनवेल्थ स्टेडियम के बाहर ट्रैफिक पुलिस और उनकी गाड़ी को एक सफेद रंग की शेवरोलेट मालिबु कार ने स्थानीय समयानुसार रात 8 बजकर 15 मिनट पर टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी से बाहर निकला और भागने से पहले उसने अधिकारी पर चाकू से कई बार हमला किया। अधिकारी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उनकी जान खतरे से बाहर थी।