कपिल देव ने की जमकर तारीफ, कहा- भुवनेश्वर जैसी गेंदबाजी करने में मुझे सालों लग जाते

न्यू वांडर्स पार्क में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 18 फरवरी को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके। इसी के साथ भुवी टी20 में 5 शिकार करने वाले पहले भारतीय भी बन गए। भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने भी इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की है। एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘वह जिस कदर नक्कल बॉल का प्रयोग कर रहे हैं वो आसान नहीं है। बॉल स्लोअर आसानी से फेंकी जा सकती है लेकिन नक्कल बॉल नहीं। नक्कल बॉल के लिए भुवी ने सीम का प्रोयग कर खुद को दूसरे बॉलर्स से कहीं अधिक आगे कर लिया है। ऐसा करने में मुझे कई साल लग जाते।’

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी पहले मैच में मिली जीत का श्रेय टीम की बल्लेबाजी और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी को दिया। मैच के बाद एक बयान में कोहली ने कहा, ‘रोहित और शिखर ने सलामी बल्लेबाजों के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर ने अपनी अनुभवी गेंदबाजी का दम दिखाया। यह टीम का अच्छा प्रयार रहा।’

उन्होंने कहा, ‘हम काफी समय से टी-20 फॉर्मे में इस प्रकार के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे थे। यह हमारे सबसे संतुलित प्रदर्शन में से एक है। हमने 16वें ओवर तक 220 रन बनाने का सोचा था लेकिन महेंद्र सिंह धौनी के आउट होने के साथ इस स्कोर को हासिल नहीं कर पाए। अंत में लक्ष्य जीत था और वह हमने हासिल किया।’

भुवनेश्वर कुमार इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं…

उमर गुल (पाकिस्तान) – 2009

टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 2011

अजंता मेंडिस (श्रीलंका) – 2011

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 2012

इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका) – 2017

भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *