कभी था टैक्सी ड्राइवर, अब खरीदी 248 करोड़ रुपए की कटोरी, हैं 91 अरब के मालिक

हांगकांग में चीन के सांग राजवंश के वक्त की एक कटोरी को पिछले सप्ताह नीलाम किया गया है। नीलामी में कटोरी को करीब 38 मिलियन यूएस डॉलर (248 करोड़ रुपये) में एक शख्स ने खरीदा है। यह कटोरी बीस मिनट के अंदर ही नीलाम हो गई। इस कटोरी की नीलामी ही शुरुआत ही 10.2 मिलियन यूएस डॉलर से हुई थी। करीब 1000 साल पुरानी बताई जा रही 5 इंच ऊंची इस कटोरी का रंगा नीला-हरा है। यह चीनी मिट्टी की बनी हुई है। कटोरी खरीदने वाले ने अपनी पहचान गुप्त रखी है। उसने फोन के जरिए ही इस कटोरी की नीलामी लगाई थी।

बताया जा रहा है कि यह कटोरी चीन के लियू यिकियान ने खरीदी है। लियू चीन के अरबपतियों में शामिल हैं। इन्होंने साल 2014 में मिंग राजवंश के दौर की एक शराब पीने की कटोरी 36 मिलियन डॉलर में खरीदी थी। लियू जो कि अब चीन में कई कंपनियों के मालिक हैं, कभी अपना परिवार चलाने के लिए टैक्सी चलाते थे। लियू को आर्ट इकट्ठा करने का बहुत शौक है। उन्होंने साल 2013 में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘आर्ट के बारे में समझ बनाने के लिए पहले मैंने आर्ट इकट्ठा करना शुरू किया। पहले आपको आर्ट का शौकिन होना पड़ेगा और उसके बाद आप में उसकी समझ आने लगेगी।’ लियू की पत्नी वांग वेई भी आर्ट इकट्ठा करने की शौकिन हैं। इन्होंने शंघाई में दो म्यूजियम भी बनाए हुए हैं, जहां इन्होंने अपनी आर्ट प्रदर्शन के लिए रखी हुई हैं। वांग वेई दोनों म्यूजिम की डायरेक्टर हैं।

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लियू शंघाई में पले-बढ़े हैं। लियू शुरुआत में गलियों में बैग बेचते थे और उसके बाद उन्होंने उससे पैसा इकट्टा करके टैक्सी खरीदी और टैक्सी चलाना शुरू कर दिया। लियू ने 10 क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। लियू ने स्टॉक मार्केट में निवेश करके अपना साम्राज्य खड़ा किया है। बताया जा रहा कि उनके एक दोस्त ने ही उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह दी थी। 2016 के आंकड़ों के मुताबिक लियू की नेटवर्थ 91.3 अरब रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *