कभी दिया था भारत विरोधी बयान, अब टि्वटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांग रहा पाकिस्तानी शख्स

भारत विरोधी बयान देने वाले पाकिस्तानी शख्स ने अब भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। इस व्यक्ति का नाम डॉक्टर एम. फैजल बुगती है। बुगती को दिल्ली इलाज के लिए आना है जिसके लिए उसने सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। बुगती ने अपनी याचिका में इस्लामाबाद स्थित भारतीय हाई कमीशन और सुषमा स्वराज से कहा है कि 31 जनवरी को उन्हें नई दिल्ली आकर अपना इलाज कराना है जिसके लिए उन्हें तत्काल वीजा की जरूरत है। वहीं बुगती के पिछले ट्वीट्स पर नजर डाली जाए तो उसमें भारत के लिए उनके विचार साफ दिखाई देते हैं।

बुगती ने साल 2014 में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था “सामान्य विकास के अलावा भारत को और ज्यादा विभाजनों के लिए तैयार रहना चाहिए। पाकिस्तान पर हमला करना व्यर्थ और साधनों की बर्बादी है।” तीन साल के बाद बुगती का बात करने का लहजा बदल गया और उन्होंने नवंबर 2017 में भारतीय हाई कमीशन से मदद मांगी। उन्होंने ट्वीट किया “एक साल इंतजार करने के बाद पाकिस्तान से हमें एनओसी और एक्स-कंट्री लीव मिल गया है। इन दोनों चीजों के मिलने के बाद अब मैं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भर पा रहा हूं क्योंकि वेबसाइट नहीं खुल रही है। कृपया करके इस मामले में मेरी मदद करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *