करियर चुनने से पहले जान लें, इन 5 नौकरियों में है सबसे ज्यादा टेंशन
हेल्थ- थेरिपिस्ट, नर्स से लेकर डॉक्टर तक, हेल्थकेयर इंडस्ट्री में काम करने वाले हर शख्स को कई बार जबरदस्त तनाव से गुजरना पड़ता है। इस पेशे में लोगों का सामना ऐसे दर्दनाक हालात से होता है जो किसी भी आम आदमी को हिलाकर रख दे। बीमारियों का इलाज करने से लेकर हत्या या हादसों के केसिस संभालने तक, इस पेशे में लोगों को इसी तरह की कई दर्दनाक परिस्थितियों में काम करना पड़ता है जो उनकी जिंदगी को काफी तनावपूर्ण बना देता है। इसी टेंशन से ये लोग रोज डील करते हैं और अपने कामों को अंजाम देते हैं।
समाज सेवक- इस काम को सबसे ज्यादा टेंशन वाला काम कहना शायद गलत नहीं होगा। एक सोशल वर्कर की जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते जब उसे बहुत ज्यादा स्ट्रेस से गुजरना पड़ता है। वहीं कई लोग तो ऐसे क्षेत्रों में समाज सेवा करते हैं जहां मौत का खतरा हमेशा बना रहता है। उदाहरण के लिए, ह्यूमन ट्रैफिकिंग या ड्रग माफिया से लड़ने वाले सोशल वरकर्स की जान पर हमेशा बनी रहती है। कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलती हैं तो कई बार उन पर हमले भी हो जाते हैं। ऐसे खतरनाक स्ट्रेस के साथ वे रोज अपने काम को अंजाम देते हैं।