कर्नाटक के बाद अब त्रिपुरा में बीजेपी नेता का मर्डर, घर के पास गोलियों से भूना
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव अनवर की हत्या के बाद अब त्रिपुरा में भी पार्टी के एक नेता को मौत के घाट उतारने की घटना सामने आई है। यहां राज्य की राजधानी अगरतला में शनिवार (23 जून) की रात को 35 वर्षीय बीजेपी नेता बिस्वजीत पाल को उस वक्त गोलियों से छलनी कर दिया गया जब वह अपने घर लौट रहे थे। उन्हें कुछ अज्ञात बदमाशों ने बधरघाट के पास मौत के घाट उतारा। पाल अपने घर से महज 200 मीटर दूर थे और उनके साथ यह घटना हो गई।
प्रभारी (पुलिस नियंत्रण) पुलिस अधीक्षक एच के देबबर्मा ने बताया कि पाल को छाती पर गोली मारी गई और घटनास्थल से उनकी स्कूटी और बैग बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। वहीं बिस्वजीत के परिवार का कहना है कि उन्होंने कुछ दिन पहले शिकायत की थी कि कोई उनका पीछा कर रहा है। पुलिस ने शंका जाहिर की है कि जमीन विवाद के कारण पाल की हत्या की गई है।
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के चिंकमंगलूर में बीजेपी महासचिव अनवर को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा मौत के घाट उतारा गया था। जानकारी के मुताबिक गौरी कालुवे इलाके में बाइक सवारों ने अनवर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनवर किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी उनपर हमला किया गया। बुरी तरह घायल बीजेपी नेता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस घटना में आपसी रंजिश होने की बात कह रही है। वहीं कर्नाटक में राजनीति गरमा गई है। कर्नाटक में पिछले दिनों कई आरएसएस कार्यकर्ताओं और बीजेपी के स्थानीय नेताओं की हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक में 2016 से 2018 के बीच सिलसिलेवार तरीके से आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के कारण राज्य में पहले ही तनाव की स्थिति है।