कर्नाटक में चुनावी रैली करने पहुंचे अमित शाह और राहुल गांधी के विमान की हुई तलाशी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख अमित शाह के विशेष विमानों की उत्तर कर्नाटक में हुबली हवाई अड्डा पर उतरने के बाद मंगलवार (3 अप्रैल) को अधिकारियों ने तलाशी ली। कर्नाटक में 12 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के सिलसिले में ये दोनों नेता कर्नाटक आए थे। तलाशी अभियान में जिला स्तर के तीन अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया। धारवाड़ जिला के उपायुक्त एस बी बोम्मनाहल्ली ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी करपले के नेतृत्व में टीम ने आकस्मिक तलाशी ली। राहुल गांधी एवं अमित शाह जिन विमानों से पहुंचे, हमने उनकी तलाशी ली। इसके पीछे कोई निहित मंशा नहीं थी।’’
शाह एवं राहुल नयी दिल्ली से अलग-अलग विमानों से हुबली हवाई अड्डा पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही चुनाव नोडल अधिकारी करपले, हीरे गौड़ा और योगानंद के नेतृत्व में टीम ने उनके विमानों की तलाशी ली और चुनाव आचारसंहिता के संभावित उल्लंघन की जांच की। तलाश अभियान पूरा होने के बाद गौड़ा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हमें उनके सामान में कुछ नहीं मिला। शाह के साथ दो और लोग थे। हमने उनके नामों की जांच नहीं की।’’
कर्नाटक दौरे पर पहुंचे अमित शाह और राहुल गांधी दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया। कर्नाटक के कागीनेले में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 3 अप्रैल को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार कांग्रेस के विरोध के बावजूद ओबीसी विधेयक संसद में पारित कराएगी। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस चाहे जितना बाधा डालना चाहे लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार संसद के दोनों सदनों में ओबीसी विधेयक पारित कराएगी। यह हमारा निर्णय है और हम समुदाय को न्याय दिलाएंगे।’’ शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में विधेयक पारित कराने में बाधा डाली थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी समुदायों के कल्याण में विश्वास करती है और इसने ओबीसी के लिए काफी कुछ किया है।
वहीं राहुल गांधी ने एससी एटी एक्ट के मुद्दे पर पीएम पर हमला बोला। राहुल ने शिवामोगा में एक रौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि वह दलितों एवं आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और अजा/ अजजा( अत्याचार निवारण) अधिनियम को‘ शिथिल’ बनाये जाने जैसे मुद्दों पर‘ एक भी शब्द क्यों नहीं बोल रहे हैं।’ राहुल ने कहा, ‘‘ रोहित वेमुला की हत्या हो जाती है। उना( गुजरात) में दलितों को पीटा जाता है लेकिन प्रधानमंत्री इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में वृद्धि हुई है और अजा/ अजजा कानून को शिथिल कर दिया गया है। मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला।’’