कर्नाटक : स्कूलों की किताबों से भी साफ हो जाएगा ‘टीपू सुल्तान’ का इतिहास, येदियुरप्पा सरकार कर रही है विचार
कर्नाटक की सियासत में एक बार फिर टीपू सुल्तान को लेकर एक बार फिर सियासी चर्चा जारी है. कर्नाटक की बीजेपी सरकार अब पाठ्य पुस्तकों में से टीपू सुल्तान से जुड़े सभी पाठ हटाने के बारे में विचार कर रही है. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा कहना है कि वह नहीं मानते कि टीपू सुल्तान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने कहा, ‘ हमारी सरकार स्कूलों की किताबों से टीपू सुल्तान से जुड़े पाठ को हटाने के बारे में सोच रही है. इतिहास की किताबों में टीपू सुल्तान से जुड़े पाठों में टीपू सुल्तान को स्वतंत्रता सेनानी बताया गया है, मैं नहीं मानता कि टीपू सुल्तान स्वतंत्रता सेनानी थे.’
हाल ही में बीजेपी विधायक अपाचु राजन ने कहा था कि टीपू सुल्तान से जुड़े पाठ में ‘गलत जानकारी’ दी गई है.
इसी साल जुलाई महीने कर्नाटक में सत्ता संभालते ही येदियुरप्पा सरकार ने फैसला लेते हुए कन्नड़ और संस्कृति विभाग को टीपू सुल्तान जयंती नहीं मनाने का आदेश दिया था. 30 जुलाई को हुई कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कहा था कि कुछ विधायकों ने टीपू सुल्तान जयंती पर एक अनुरोध प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा कि टीपू जयंती के दौरान बीते वर्षों में हुई घटनाओं का विश्लेषण करने के बाद हमने यह फैसला लिया है. येदियुरप्पा ने कहा था कि विचार-विमर्श के बाद ही टीपू सुल्तान की जयंती न मनाने का फैसला कैबिनेट ने लिया है.