जम्मू कश्मीर एनकाउंटर में पांच जवान शहीद, अबतक दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले 12 घंटे से एनकाउंटर चल रहा है। इसमें अबतक सुरक्षाबल के पांच जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दो आतंकियों को मार गिराया गया है। पांच में सीआरपीएफ के दो जवान और तीन पुलिसवाले शामिल हैं। यह एनकाउंटर शनिवार (26 अगस्त) को सुबह 4 बजे के करीब शुरू हुआ था। जिस जगह आतंकी घुसे थे वहां काफी लोग भी रहते हैं। सुरक्षा बल ने सबसे पहले उन लोगों को वहां से निकाला था। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी शनिवार तड़के 3.04 बजे पुलवामा जिले की पुलिस लाइन में घुसे और एक सुरक्षा चौकी पर ग्रेनेड फेंककर गोलीबारी की। पुलिस कांस्टेबल इम्तियाज अहमद शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के छह जवान घायल हो गए। पुलिस ने बताया, “सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।”

आतंकवादी जिला लाइन के भीतर आवासीय क्वार्टर तक घुस गए थे। आतंकियों ने परिसर के भीतर एक इमारत में आग लगा दी थी। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया था। फिर सुरक्षाबलों ने परिसर को चारों ओर से घेर लिया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *