कश्मीर के क्रिकेटरों को टिप्स देने पहुंचे लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी, सामने आया वीडियो
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी शहर में युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की। रांची के इस खिलाड़ी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली हुई है। उन्होंने इन क्रिकेटरों को प्रेरक भाषण भी दिया। धोनी ने युवा क्रिकेटरों से अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने को कहा। धोनी ने खिलाड़ियों से कहा, ”मैंने बैडमिंटन, हॉकी और फुटबॉल खेला है। इससे मेरी फिटनेस और बेहतर हुई है”। उन्होंने कहा,”हमें बड़े मैदानों में खेलना पड़ता है, जहां हमारे सीनियर्स भी रिटायर होने तक खेला करते थे। तब तक हमें सिर्फ भागना पड़ता है, जिससे हमारी फिटनेस बढ़ती है।” धोनी के अलावा कपिल देव और सचिन तेंदुलकर दो एेसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सशस्त्र बलों में मानद उपाधि से नवाजा गया है। कपिल देव टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल और सचिन तेंदुलकर एयरफोर्स में मानद ग्रुप कैप्टन हैं। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुआई में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।