कश्मीर में 13 आतंकियों के खात्मे के बाद बौखलाये शाहिद अफरीदी, भारत के खिलाफ उगला जहर
पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाक क्रिकेट के कप्तान रह चुके शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किया है। शाहिद अफरीदी ने कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकवाद का बचाव करते हुए कहा है कि भारत कश्मीर में बेगुनाहों की हत्या करवा रहा है। अफरीदी ने भारत की सरकार को दमनकारी सत्ता कहा है और लिखा है कि कश्मीर में आत्म निर्णय और आजादी की आवाज को दबाया जा रहा है। शाहिद अफरीदी ने लिखा, “भारत के कब्जे वाले कश्मीर में दुखद और चिंताजनक हालात हैं, वहां पर दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाही को गोली मारी जा रही है इसका मकसद आत्म निर्णय और आजादी की आवाज को कुचलना है, आश्चर्य होता है कि UN और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहां हैं और ये संस्थाएं खूनखराबा रोकने के लिए कोई कोशिश क्यों नहीं कर रही है।” बता दें कि भारत से क्रिकेट रिश्तों को सामान्य करने के पक्षधर शाहिद अफरीदी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि भारत के खिलाड़ियों को भी पीएसएल में खेलने आना चाहिए।
Appalling and worrisome situation ongoing in the Indian Occupied Kashmir.Innocents being shot down by oppressive regime to clamp voice of self determination & independence. Wonder where is the @UN & other int bodies & why aren’t they making efforts to stop this bloodshed?
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 3, 2018
बता दें कि शाहिद अफरीदी का ये ट्वीट जम्मू कश्मीर में भारत की उस कार्रवाई के बाद आया है जब सुरक्षा बलों ने घाटी में इस साल के सबसे बड़े ऑपरेशन में 13 आतंकियों को ढेर कर दिया था। रविवार (1 अप्रैल) को दक्षिण कश्मीर में तीन अलग अलग आतंकी घटना में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने 13 आतंकियों को मार गिराया था। इस सैन्य कार्रवाई में सेना के 3 जवान भी शहीद हो गये थे। सुरक्षा बल जब जम्मू कश्मीर में सैन्य ऑपरेशन में लगी हुई थी उस दौरान आर्मी को स्थानीय नागरिकों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। इस दौरान चार नागरिकों की भी मौत हुई थी।