कश्मीर: बड़गाम के मैदान में धमाके से पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर
जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में संदिग्ध धमाका हुआ है। इस धमाके में पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। ये धमाका तोसा मैदान में हुआ है। इस धमाके में कुल पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल होने वाले सभी पांच युवा जम्मू-कश्मीर के अरज़ाल इलाके के रहने वाले हैं।
A mysterious blast occurred in Budgam’s Tosa Maidan. The 3 injured were taken to Sub Dist Hospital, Khag & 2 of them were later referred to JVC hospital, Srinagar. One of the injured is critical. Police has taken cognisance: Senior Superintendent of Police,Budgam #JammuAndKashmir https://t.co/d3HEVTKvEP
— ANI (@ANI) August 12, 2018
स्थानीय समाचार पत्र कश्मीर रीडर से बातचीत करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी मैगम शौकत अहमद ने बताया कि धमाका किस चीज से किया गया है इसका सुराग अभी नहीं मिला है। हम ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाका कि पदार्थ के उपयोग से हुआ है। पुलिस की पहली प्राथमिकता सभी घायलों को इलाज मुहैया करवाना है।
सभी घायलों को खाग के सरकारी उपजिला अस्पताल में ले जागया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को श्री नगर के जेवीसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में से एक की हालत ज्यादा गंभीर है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच करने की कोशिश में जुटी हुई है। मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलवाया गया है।