कांग्रेस की धमकी, राहुल पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें स्मृति ईरानी नहीं तो करेंगे मानहानि का केस
गोवा महिला कांग्रेस ने शनिवार को सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यौन प्रकृति का आरोप लगाने वाले बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की। महिला कांग्रेस ने यह भी कहा है कि अगर स्मृति ईरानी अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस फाइल किया जाएगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस राज्य प्रमुख प्रतिमा कोटिन्होने कहा कि ईरानी ने गांधी वंश पर यौन उत्पीड़न प्रकृति का आक्षेप लगाया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। कोटिन्हो ने कहा, ‘हम ईरानी से माफी की मांग करते हैं और बहुत ही जल्द हम सूचना और प्रसारण मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस फाइल करेंगे।’
प्रतिमा कोटिन्हो ने टाइम्स नाउ चैनल को दिए स्मृति ईरानी के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए उनसे माफी की मांग की है। ईरानी ने अपने इस इंटरव्यू में कहा था, ‘राहुल गांधी की सतर्क निगरानी के तहत भी आपके पास कई राज्यों से ऐसी कांग्रेसी महिलाओं के उदाहरण हैं जिन्होंने खुद ये बात कही है एक टिकट के लिए उनका यौन शोषण हुआ है। ये आरोप कांग्रेसी महिलाओं ने ही लगाए हैं और मुझे नहीं लगता कि इनमें अपनी कोई प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी के लीडरशिप के बावजूद भी कई ऐसे कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने राइट विंग की महिलाओं पर ऑनलाइन अटैक किया है, लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस मामले पर भी कोई टिप्पणी आज तक नहीं की। अगर देश में कोई भी व्यक्ति ये सोचता है कि राहुल गांधी महिला सशक्तिकरण के लिए कुछ करेंगे तो मुझे लगता है कि उस व्यक्ति ने देश को गलत तरीके से समझा है। मुझे लगता है कि लोग मिस्टर गांधी को सुनना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह अच्छी हेडलाइन्स देते हैं, लेकिन उनसे महिला सशक्तिकरण के लिए कोई भी उम्मीद नहीं रखी जा सकती।’