कांग्रेस के छोले-भटूरे प्रकरण से बीजेपी ने ली सीख, उपवास से पहले ताकीद- खाते हुए फोटो खिंचाने से बचें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के छोले-भठूरे प्रकरण से सीख ली है। 12 अप्रैल (गुरुवार) को भाजपा सांसदों के उपवास से पहले पार्टी ने ताकीद की है। कहा है कि सभी भाजपा नेता खाते हुए अपनी फोटो खिंचाने से बचें। भाजपा यह उपवास संसद का सत्र में विपक्ष द्वारा व्यवधान पैदा करने को लेकर रखेगी। पार्टी का आरोप है कि विपक्ष ने संसद की कार्यवाही में खलल डाली और उसे चलने नहीं दिया। बता दें कि दो अप्रैल को देश में दलितों ने भारत बंद बुलाया था। कांग्रेस इसके बाद से ही केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अधिक दबाव बना रही थी।

दिल्ली में कांग्रेस की ओर से इसी संबंध में राजघाट पर उपवास रखा गया था। उपवास के दौरान पार्टी के अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली और हारुन यूसुफ इसमें छोले-भठूरे खाकर पहुंचे थे। यह बात सामने उन नेताओं का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आई थी। कांग्रेस की इस पर जमकर किरकिरी हुई थी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का उपवास उपहास में तब्दील हो गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *