कांग्रेस के बड़े नेता ने महिला बीजेपी विधायक के लिए कहा- दारूवाली

मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत सत्ता पक्ष की महिला विधायक पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के लिए विवादों में आ गये हैं। गोविंद सिंह राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह सुरखी की बीजेपी विधायक पारुल साहू को कथित रूप से ‘दारूवाली’ कहकर संबोधित कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो मध्य प्रदेश के सागर जिले के सेमाढाना गांव का है। यहां पर गोविंद सिंह राजपूत दो-ढाई सौ लोगों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्हें वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘यह विधायक है दारूवाली।’ बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत पहले सुरखी से विधायक थे। इस वीडियो में गोविंद सिंह राजपूत कह रहे हैं, ‘एक चीज अकेली है जिसकी तारीख, डेट एक्सपायर नहीं होती है…वो जितनी पुरानी होती है उतनी अच्छी मानी जाती है…बताओ का।’ इसके बाद वह खुद कहते हैं, ‘वह है दारू, दारू जितनी पुरानी होती है उतनी ही अच्छी मानी जाती है, सो विधायक है दारूवाली।’

गोविंद सिंह अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहते हैं, ‘रोड भी वैसे ही हैं जितने पुराने होते है अच्छे हो जाते हैं। वह आगे कहते हैं कि वे किसी की बुराई नहीं कर रहे हैं चाहे वह विधायक हो या मंत्री। वीडियो में दिखता है वह अपने भाषण का पूरा फोकस दारू पर ही रखे हुए हैं। गोविंद सिंह एक बार फिर कहते हैं दारू को बस बनने की देर है वह कभी पुरानी नहीं होती है, चाहे तो वह 10 साल पुरानी हो या बीस साल। हालांकि ये वीडियो कबका है यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। इस वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद बीजेपी के नेता काफी गुस्से में है और कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो अब भोपाल कांग्रेस कार्यालय तक पहुंच गया है। वीडियो को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *