कांग्रेस नेता पर भड़के संबित पात्रा ने दी धमकी- स्मृति ईरानी को बहूरानी कहने की हिम्मत मत करना

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को अमेठी का दौरा किया। अमेठी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है। 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने भी यहां से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी नेताओं के इस अमेठी दौरे को लेकर हिंदी न्यूज़ चैनल आजतक पर एक डिबेट शो रखा गया था। इस शो में बीजेपी का पक्ष रखने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मौजूद थे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से महाराष्ट्र के कद्दावर नेता संजय निरुपम भी शो से जुड़े थे। डिबेट के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब संबित पात्रा ने संजय निरुपम को वार्निंग देते हुए कह दिया कि खबरदार जो स्मृति ईरानी को बहूरानी कहा। संबित पात्रा की वार्निंग सुन संजय निरुपम भी शांत नहीं रहे और बोलने लगे कि बहुत देखे हैं तुम्हारे जैसे।

दरअसल हुआ ये कि शो के दौरान स्मृति ईरानी को संजय निरुपम ने भारतीय जनता पार्टी की बहूरानी कहते हुए संबोधित किया। बहूरानी शब्द सुनते ही संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता से कहा कि आपको बहूरानी कहने की क्या जरूरत है, आप इस तरह से टॉन्ट मारना बंद कीजिए। इसके जवाब में संजय निरुपम ने कहा कि आप लोग राहुल गांधी को शहजादा बोलते तब कुछ नहीं और मैंने बहूरानी कह दिया तो आपको आपत्ति है। इसपर संबित और भड़क गए और कांग्रेस नेता को धमकी देते हुए बोल बैठे कि मैं आपको वार्निंग दे रहा हूं..दोबारा से स्मृति ईरानी को बहूरानी मत कह दीजिएगा। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की इस बहस ने शो के पूरे मुद्दे को शहजादा और बहूरानी के बीच उलझा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *