कांग्रेस नेता बोलीं-BJP के न्यू इंडिया में महिलाओं का हंसना मना, लोगों ने पूछा-3 तलाक पर चुप्पी क्यों
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज की सोशल मीडिया पर अब भी खूब चर्चा है। विपक्षी नेताओं की ओर से भाजपा और मोदी पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चौधरी ने शनिवार को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा- महिलाएं तेज आवाज में हंस नहीं सकतीं, न ही ड्रिंक कर सकतीं हैं, मनमुताबिक कपड़े नहीं पहन सकती, न ही देर रात घर से बाहर निकल सकतीं हैं। ये है बीजेपी का न्यू इंडिया। उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने रेणुका चौधरी के पुराने विवादित बयानों और ठहाकों की क्लिपिंक शेयर करनी शुरू कर दी।
गौरतलब है कि राज्यसभा में बीते दिनों चर्चा के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे थे तो कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ठहाके लगाकर हंस रहीं थीं। इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा-यह क्या है, आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा था-जाने दीजिए सभापति जी, रामायण के बाद पहली बार ऐसी हंसी देख रहा हूं। मोदी के इस बयान के बाद जहां सदन में हंगामा खड़ा हो गया, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने मौज लेनी शुरू कर दी थी। वहीं रेणुका चौधरी ने बयान को अपमानजनक करार देते हुए कहा था कि सदन से बाहर का मामला होता तो प्रधानमंत्री पर कानून लागू हो जाता।