कानपुर: जब ATM से निकलने लगे चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया के पांच-पांच सौ के नोट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक्त एटीएम के बाहर हड़कंप मच गया जब एटीएम पर पैसे निकालने आए कुछ लोगों को एटीएम से असली नोट की जगह नकली नोट मिले। नकली नोट को हाथ में देखते ही पैसा निकालने पहुंचे लोगों को होश उड़ गये। एटीएम में मौजूद लोंगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से ब्रांच मैनेजर को घटनास्थल पर पहुंचा पड़ा फमिली वह मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के थाना किदवई नगर के अंतर्गत एम ब्लॉक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में मार्बल मार्केट में काम करने वाले हंसपुरम निवासी हिमांशु और किदवईनगर के रामेंद्र शनिवार (10 फरवरी) को एक्सिस बैंक की एटीम से पैसे निकालने गए थे। हिमांशु ने दस हजार तथा रामेंद्र ने 20 हजार रुपए निकाले। एटीएम से पांच-पांच सौ के नोट निकले। दोनों ने पैसे निकाल कर गिने तो एक नोट का कागज दूसरे नोटों से पतला दिखा। जब दोनों ने अपने-अपने नोट चेक किए तो नोट के ऊपर दाहिनी ओर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया तो दूसरी ओर फुल ऑफ फन मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा था। इसे देखकर दोनों के होश उड़े गये, तुरंत इसकी सूचना उन्होंने एटीएम के गार्ड को दी।

इस घटना की जानकारी होते ही कुछ देर में मार्बल मार्केट के अध्यक्ष विजय कुमार तथा महामंत्री हिमांशु भी पहुंचे। उन्होंने एक्सिस बैंक के मैनेजर आनंद राज को सूचना दी। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर ब्रांच मैनेजर ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया और जांच की बात कही। बैंक मैनेजर ने दोनों नकली नोटों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल एटीएम बंद कर दिया गया है। फोन पर बात करते हुए मैनेजर आनंदराज ने बताया कि एटीएम में कैश सीएमएस कंपनी डालती है। कैश मैनेजमेंट कंपनी को भी सूचना दी गई है। अब एटीएम कंपनी बताएगी कि नकली नोट कहां से आए। एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है। गार्ड ने बताया कि पैसा निकालने आए दोनों लोग रुपये लेकर बाहर निकल गए थे। उन्होंने एटीएम के बाहर आकर गार्ड को नकली नोट मिलने की सूचना दी थी। इसकी भी जांच कराई जा रही है। इस मामले में जूही थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अजय सेठ का कहना है कि सूचना पर फ़ोर्स भेजी गई थी। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *