कार्यकारणी के बैठक से पहले सड़क पर नीतीश और शरद के बीच शुरू हुआ युद्ध!
महागाठबंधन टूटने के बाद से बिहार ने नेताओं के बीच जुबानी जंग अब सड़क पर पोस्टर वार बनकर सामने आई है. राजधानी पटना में इसका नजारा सड़को पर देखा जा सकता है. राजधानी में अब असली और नकली जेडीयू की लड़ाई शुरू हो गई है. एक ओर शरद यादव समर्थकों का पोस्टर लगा है जिसपर लिखा है जन अदालत का फैसला, महागठबंधन जारी है.
ठीक इसके दुसरे तरफ नीतीश कुमार का पोस्टर लगा है जिसमें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की बातें लिखी हुई हैं. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निवास स्थान एक अणे मार्ग पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है तो दूसरी और महागठबंधन टूटने से नाराज चल रहे जदयू नेता शरद यादव भी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में अलग बैठक कर रहे हैं.
जदयू के तरफ से शरद यादव को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिये बुलाया गया था पर अब शरद यादव आर या पार के मुड में आ गये हैं. शरद यादव के बैठक में नीतीश कुमार से नाराज चल रहे लोग जुटने वाले हैं. इनकम टैक्स गोलंबर पर शरद यादव के समर्थकों ने पोस्टर लगाया है. बगल में नीतीश कुमार का भी पोस्टर लगा है.