काली टोपी पहनकर आए थे माननीय, स्पीकर ने कर दिया दिन भर के लिए सदन से निलंबित
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने काली टोपी पहनकर विधानसभा के भीतर विरोध प्रदर्शन कर रहे झामुमो के अधिकतर विधायकों को मंगलवार के दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया। मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों ने आज सदन में काली टोपी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जिस पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने नाराजगी व्यक्त की और विधायकों को अपनी काली टोपी उतारने के निर्देश दिये। लेकिन उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के इस निर्देश का पालन नहीं दिया।
बाद में विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन से कहा कि वह अपने विधायकों को समझायें और उन्हें काली टोपी उतारने के निर्देश दें। विधानसभा अध्यक्ष के इस निर्देश के बावजूद जब झामुमो विधायकों ने काली टोपी के साथ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा तो संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय की सलाह पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने झामुमो के काली टोपी पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी विधायकों को आज दिनभर की कार्यवाही से निलंबित कर दिया।
विधानसभा सूत्रों ने बताया कि नेता विपक्ष हेमंत सोरेन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुल 19 विधायक हैं और उनमें से विधानसभा अध्यक्ष की कार्यवाही की जद में 15 विधायक आये हैं।