कावेरी जल विवादः IPL 2018 के चेन्नई बनाम कोलकाता मैच के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर फेंका जूता

कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में फैले तनाव का साया आईपीएल पर भी दिखाई देने लगा है। चेन्नई में लोगों का सड़कों पर उतरकर आईपीएल के खिलाफ प्रदर्शन करना इस बात का सबूत है। इसके अलावा इस संबंध में दूसरी घटना भी सामने आई है। दो साल बाद आईपीएल में शिरकत कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के होमग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान कावेरी जल विवाद के कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा जूता फेंकने की घटना सुनने में आई है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक मैच के 8वें ओवर के दौरान राजनैतिक समूहों से संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने हाथ में लाल झंडे लेकर स्टेडियम के एफ अपर स्टैंड से ग्राउंड की ओर जूता फेंका।

जूता मैदान में खड़े रविंद्र जडेजा, फाफ डू प्लेसिस और लुंदी नगिदी के पास जाकर गिरा। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आई और तीन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर स्टेडियम से बाहर ले गई। घटना से खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। चेन्नई में आईपीएल के आयोजन को लेकर पहले से ही विभिन्न राजनैतिक समूहों ने विरोध किया है। इसी मद्देनजर चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाले मैच को लेकर खास सुरक्षा एहतियात बरती गई थी। चेपक स्टेडियम तक जाने वाली हर सड़क पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। फिर भी प्रदर्शनकारियों का स्टेडिम के भीतर घुस जाना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

आपको बता दें कि बीते दिनों अभिनेता रजनीकांत ने भी कहा है कि चेन्नई में मैच खेलना शर्मनाक है, क्योंकि तमिलनाडु के लोग कावेरी जल विवाद से सुलग रहे है और यहां मैच होने वाला है। वहीं अभिनेता रजनीकांत ने यह भी कहा था, कि ‘अगर यहां मैच होता भी है, तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को अपने-अपने हाथों पर काले रंग की पट्टी बांधना होगा, जिससे यह मुद्दा और आगे बढ़े और कावेरी जल विवाद खत्म हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *