काशी विद्यापीठ में बीजेपी का सम्मेलन, 2019 के लिए युवाओं को लुभाएंगे योगी आदित्य नाथ और अमित शाह, नरेंद्र मोदी भी दे सकते हैं भाषण

2019 के आम चुनाव से पहले बीजेपी युवाओं में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए उनपर फोकस कर रही है। इसी सिलसिले में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 20 जनवरी को बीजेपी एक विशाव युवा सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम को ‘युवा उद्घोष’ नाम दिया गया है। कार्यक्रम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे, स्थानीय नेताओं को मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भी युवाओं से मुखातिब हो सकते हैं। देश में रोजगार के कम होते मौके और आर्थिक क्षेत्र की फीकी तस्वीर की खबरों के बीच बीजेपी को चिंता है कि पार्टी से युवाओं का विश्वास ना उठ जाए, इसलिए बीजेपी नेता युवाओं को लक्ष्य में रखकर नीतियां बना रहे हैं। युवा उद्घोष कार्यक्रम में लगभग 1700 बूथों से 17 हजार युवा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। पार्टी ने इस वक्त 17 साल से लेकर 35 साल की उम्र वाले लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। पार्टी की स्थानीय ईकाई की वेबसाइट पर इन लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

बीजेपी के एक नेता ने कहा कि जो युवा अभी 17 साल के हैं वो 2019 में मतदान करने के काबिल हो जाएंगे, पार्टी चुनाव से पहले ही इन युवाओं को अपने खेमे में करना चाहती है। पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘यह कार्यक्रम मोदी जी के लिए युवाओं के समर्थन को पुनर्स्थापित करने जैसा होगा।’ बीजेपी का एक धड़ा मानता है कि कृषि क्षेत्र में उम्मीद से कम प्रदर्शन आम चुनाव में पार्टी पर भारी पड़ सकता है। काशी क्षेत्र के बीजेपी महासचिव अशोक चौरसिया बताते हैं कि, ‘इस कार्यक्रम का एजेंडा मिशन 2019 है, इस कार्यक्रम में हर बूथ से लगभग 10 युवा होंगे, ये पायलट बेसिस पर वाराणसी में अपनी किस्म का पहला सम्मेलन है, और इस तरह के कार्यक्रम दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में भी किये जा सकते हैं।’

बीजेपी के रामनगर इंचार्ज पीयूष वर्धन सिंह ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कुछ युवा नेताओं ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया है, वाराणसी में युवा उद्घोष कार्यक्रम के आयोजन का मकसद देश में यह मैसेज देना है कि युवाओं का अभी भी पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व में भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *