किराया बढ़ोतरी के विरोध में दिल्ली मेट्रो यात्री संघ की अपील- आज करे मेट्रो का बहिष्कार
दिल्ली मेट्रो यात्री संघ (डीएमसीए) ने मेट्रो किराए में प्रस्तावित बढ़ोतरी के खिलाफ मंगलवार को मेट्रो के बहिष्कार का आह्वान किया है। डीएमसीए कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर पर्चे बांटकर लोगों से इस आह्वान में शामिल होने की अपील की। इस साल मेट्रो किराए में यह बढ़ोतरी दूसरी बार की जा रही है। इस वृद्धि से किराया दोगुना हो जाएगा। मई में की गई किराया बढ़ोतरी इतनी ज्यादा थी कि यात्रियों की दैनिक संख्या में औसतन 1.3 लाख की कमी दर्ज की गई। डीएमसीए के मुताबिक दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) किराया बढ़ाने के पीछे मेट्रो को चलाने में हो रहे नुकसान को कारण बताया है जबकि यह पूरी तरह से गलत है।
दूसरी ओर, सरकार व्यापारी घरानों को तो लाखों करोड़ रुपए की टैक्स माफी दे रही है, परंतु किराया बढ़ाने के लिए नुकसान होने को कारण बता रही है। इसके अलावा दिया जा रहा तर्क कि घाटे के बावजूद मेट्रो का किराया अभी तक नहीं बढ़ाया गया था, वह भी झूठ है क्योंकि पहले से ही मेट्रो का किराया काफी ज्यादा था। इसके अतिरिक्त, अन्य देशों में मेट्रो में मुहैया कराई जाने वाली सुविधाएं जैसे शौचालय, पेय-जल इत्यादि की भी दिल्ली मेट्रो में कमी है। यह बढ़ोतरी अगर वापस नहीं ली जाती है तो दिल्ली में प्रदूषण की समस्या भी बढ़ेगी क्योंकि इससे निजी वाहनों की संख्या में इजाफा होगा जिससे प्रदूषण बढ़ेगा जबकि समय की जरूरत है कि दिल्ली को प्रदूषण-मुक्त बनाया जाए।