कुंबले के सम्मान में आर अश्विन का बड़ा ऐलान, कहा-रिकॉर्ड तोड़ने से पहले ले लूंगा संन्यास

भारत के स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने कहा है कि वे टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले का बेहद सम्मान करते हैं और उनके रिकॉर्ड को तोड़ने की सोच भी नहीं सकते हैं। बता दें कि अनिल कुंबले इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। आर अश्विन ने कहा कि वह कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात तो दूर उसके आस पास जाने की हिम्मत भी नहीं कर सकते हैं। आर अश्विन इन दिनों टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं। उन्होंने गल्फ न्यूज से कहा, ‘ मैं अनिल कुंबले का बड़ा फैन हूं, और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिये हैं, यदि मैं टेस्ट में 618 विकेट भी ले पाता हूं तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा। और जिस दिन मैं 618वां विकेट लूंगा वो मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा।’ बता दें कि आर अश्विन इस वक्त 52 टेस्ट मैचों में 292 विकेट ले चुके हैं। अनिल कुंबले का रिकॉर्ड खेलने के लिए उन्हें फिलहाल लंबे वक्त तक क्रिकेट खेलना पड़ेगा। हालांकि उनका सिर्फ ये कहना कि अगर उन्हें मौका भी मिला तो वे कुंबले के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ेंगे, कुंबले के प्रति उनके सम्मान को दिखाता है।

अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं। कुंबले से आगे शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन ही हैं। शेन वार्न के नाम 708 विकेट और मुथैया मुरलीधरन के नाम 800 विकेट है। इस रिकॉर्ड में कुंबले के बाद चौथे नंबर पर है आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा जिनके नाम 563 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। बता दें कि आर अश्विन का क्रिकेट के टेस्ट फॉरमैट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। अश्विन ने 25.26 की औसत पर 292 विकेट लिये हैं। इनका औसत स्ट्राइक रेट 52.4 है। वन डे क्रिकेट में भी अश्विन का रिकॉर्ड अच्छा है। एकदिवसीय मैच में अश्विन ने 32.91 की औसत से 150 विकेट लिये हैं। यहां पर इनका औसत स्ट्राइक रेट 40.14 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *