केंद्रीय विद्यालय संगठन ने निकाली बम्पर वैकेंसी: क्लर्क, लाइब्रेरियन समेत 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
केंद्रीय विद्यालय संस्थान कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है। लोअर डिविजनल क्लर्क, अपर डिविजनल क्लर्क, लाइब्रेरियन और कई अन्य पदों पर सीधी भर्ती होनी है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस तारीख के बाद आप आवेदन नहीं कर सकेंगे। भर्तियां हजार से ज्यादा पदों के लिए होनी है। कुल 1017 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया गुरुवार (21 दिसंबर) से शुरू होगी। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।
पद
लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) के कुल 561 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 19900-63200 रुपये का पे स्केल मिलेगा।
अपर डिविजन क्लर्क (UDC) के 146 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 25500-81100 रुपये होगा।
लाइब्रेरिएन के 214 पदों पर भर्ती। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 44900-142400 रुपये होगा।
इसके अलावा अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है।
शैक्षणिक योग्यता
लोअर डिविजन क्लर्क- मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 12वीं पास और 35 wpm की टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में और 30 wpm की टाइपिंग स्पीड हिंदी में।
अपर डिविजन क्लर्क- ग्रेजुएट और संबंधित कार्य से जुड़ा अनुभव
लाइब्रेरिअन- लाइब्रेरी साइन्स में बैचलर्स डिग्री या फिर एक साल का डिप्लोमा
आयु सीमा
लोअर डिविजन क्लर्क- अधिकतम उम्र 27 साल
अपर डिविजन क्लर्क- अधिकतम उम्र 30 साल
लाइब्रेरिअन- अधिकतम उम्र 35 साल
SC/ST उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 05 साल, OBC उम्मीदवारों को 03 साल और महिला/PWD उम्मीदवारों को 10 साल की रियायत।
www.kvsangathan.nic.in पर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21.12.2017 से शुरू होगी और 11.01.2018 को समाप्त होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप इस अधिसूचना को देख सकते हैं- https://kvsangathan.nic.in/EmploymentDocuments/ANN(Detailed)18-12-2017.PDF