केजरीवाल कहते- जैसे दिनकर नेहरू के लिए लिखते वैसे ही तुम भी मेरे लिए कविताएं लिखा करो: कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के बाग़ी नेता कुमार विश्वास ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत करते हुए पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार किया है। हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने बताया कि अरविंद केजरीवाल उनसे अपने ऊपर कविताएं लिखने को कहते थे। इस शो में कुमार ने केजरीवाल पर और भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी महज दो-तीन लोगों की मंडली नहीं है। कवि से राजनेता बने कुमार विश्वास ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी दो या तीन लोगों की मंडली नहीं है, यह पार्टी लाखों कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो बाहर काम कर रहे हैं।’ कुमार विश्वास ने याद दिलाया कि जब नंदवंश के महामंत्री दांडायन ने चाणक्य पर राजद्रोह का आरोप लगाया, तो चाणक्य का जवाब था ‘केवल नंदवंश ही मगध नहीं है।’ ‘इसी तरह आम आदमी पार्टी दो या तीन लोगों की मंडली नहीं है, यह लाखों कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो कि बाहर इंतजार कर रहे हैं। दो या तीन लोग मेरे खिलाफ बोल सकते हैं, पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता किसी भी नेता को ‘जी’ कहकर संबोधित करता है, लेकिन वे मुझे ‘कुमार भैया’ से संबोधित करते हैं और यह पार्टी में मेरी ताकत है।’

इस शो में कुमार विश्वास ने बताया कि अरविंद केजरीवाल उनसे कहा करते थे कि जैसे दिनकर नेहरू जी के लिये कविताएं लिखते थे वैसे तुम भी मेरे ऊपर लिखा करो। तुम कैसे कवि मित्र हो जो मेरे लिये कविताएं नहीं लिखते। कुमार विश्वास ने बताया कि इसिलिए पिछले तीन दिनों में मैंने उनके लिए जीवन की पहली औऱ आखिरी कविता लिख दी है। शो में कुमार विश्वास ने उनपर लिखी कविता को पढ़ कर भी सुनाया। इस कविता में कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है।

इस वीडियो के 40वें मिनट के बाद कविता लिखने वाला प्रसंग है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *