के सी त्यागी ने दिए संकेत, केन्द्र की NDA सरकार में शामिल होगी JDU

बिहार में तकरीबन चार साल पहले NDA से गठबंधन तोड़ने वाली जदयू ने पिछले महीने वापस BJP से गठबंधन कर बिहार में सरकार बना ली। लेकिन NDA से अपने आपको अलग करने के बाद जदयू वापस NDA में शामिल होने जा रही है। आज इस बात का खुलासा एक टीवी चैनल से बात करते हुए (जदयू) के महासचिव के सी त्यागी ने खुद किया।

त्यागी ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि जद यू की 19 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में NDA में शामिल होने का औपचारिक निर्णय ले लिया जायेगा। बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये के केन्द्र से विशेष पैकेज मिलने की खबरों पर उन्होंने कहा कि CM नीतीश कुमारऔर PM नरेन्द्र मोदी ने अपना वादा निभाया है।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार बिहार के लिये केन्द्र से विशेष पैकेज की मांग बहुत लम्बे अरसे से करते आ रहे हैं। बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ 27 जुलाई को सरकार बनाई है। इसे लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव और कई अन्य नेता लगातार नाराज चल रहे हैं। जद यू ने बड़ी संख्या में असंतुष्ट नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

नीतीश कुमार पिछले सप्ताह नये उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के शपथ ग्रहण के दौरान दिल्ली आये थे। इस दौरान CM की मुलाकात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से हुई थी। शाह ने CM के साथ मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा था कि नीतीश कुमार को NDA में शामिल होने का न्यौता दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *