कैडेट्स को क्या सुविधाएं देंगे? सवाल पर बोले राहुल- एनसीसी ट्रेनिंग के बारे में नहीं पता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के मैसूर की एक छात्रा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें एनसीसी की ट्रेनिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार को महारानी आर्ट्स कॉलेज की छात्राओं से बातचीत की, इस दौरान एक छात्रा ने उनसे सवाल किया कि ‘सी सर्टिफिकेट’ की परीक्षा पास करने वाले एनसीसी कैडेट को वह क्या सुविधाएं देंगे? इस सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं एनसीसी ट्रेनिंग और इस तरह की चीजों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं, इसलिए इस सवाल का मैं जवाब नहीं दे सकता, लेकिन एक युवा भारतीय के नाते मैं आपके भविष्य का निर्माण करने के लिए आपको अच्छे अवसर जरूर प्रदान करूंगा। एक अच्छी शिक्षा भी आपको दी जाएगी, ताकि आप आगे चलकर देश के लिए अच्छा कर सकें।’ राहुल के इस जवाब को लेकर ट्विटर पर यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें काफी ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा कि इटली में एनसीसी नहीं है, इसलिए राहुल को ज्यादा कुछ पता नहीं।

 

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष इस वक्त कर्नाटक के दौरे पर हैं। उन्होंने राज्य में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सफलता को लेकर शनिवार को यहां एक हिंदू मंदिर में प्रार्थना भी की। इसके बाद उन्होंने महारानी कॉलेज की छात्राओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हमने नोटबंदी और जीएसटी का विरोध किया। इन दोनों फैसलों की वजह से जनता को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा।’
राहुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि नोटबंदी बहुत बड़ी गलती थी और ऐसा फैसला नहीं लिया जाना चाहिए था। नौकरी के अवसरों पर और देश की अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी और जीएसटी का काफी बुरा प्रभाव पड़ा। नोटबंदी को जिस तरह से लागू किया गया उससे मुझे काफी समस्या थी। आरबीआई गवर्नर, चीफ इकॉनोमिक एडवाइजर और वित्त मंत्री को इस बारे में जानकारी नहीं थी। मैंने पी चिदंबरम जी से भी बात की, उन्होंने भी इस फैसले को गलत बताया।’ नीरव मोदी को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘नीरव मोदी बैंकों से 22000 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया। अगर आप जैसी युवा महिलाओं के पास इतने पैसे होते तो आप कितने सारे व्यापार खोल सकती थीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *