कैसे खुलेगी EVM, कैसे आएंगे नतीजे… पहले वोट की गिनती से लेकर हर बात डीटेल में जानिए

 दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने में कुछ घंटे ही बचे हैं. 8 फरवरी सुबह 7 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. दिल्ली में चुनाव लड़ने वाले सभी राजनीतिक दलों के लिए आज की रात काटे नहीं कटने वाली है. सभी बेसब्री से सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं. एग्जिट पोल्स ने आम लोगों को भी रिजल्ट जानने के लिए एक्साइटेड कर दिया है. कारण ये है कि अधिकतर एग्जिट पोल्स ने बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतता हुआ दिखाया है और आम आदमी पार्टी को हारता हुआ. ऐसे में दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के साथ वोटर्स की भी उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है.

EVM कितनी सुरक्षा में

चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली में 19 सेंटर्स पर वोटों की गिनती होगी. सभी ईवीएम 19 जगहों पर कड़ी सुरक्षा में 70 स्ट्रांग रुम्स में रखे गए हैं. दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटरों में से 60 फीसदी से ज्यादा ने इस बार मतदान किया है.  ईवीएम को शानिवार को पूरी सुरक्षा में काउंटर टेबल पर लाया जाएगा. इसके साथ ही वीवीपैट भी लाए जाएंगे. स्ट्रांग रुम्स को सील किया गया है और अंदर में भी निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं और पल-पल की रिकॉर्डिंग हो रही है. स्ट्रांग रुम के अंदर और बाहर आने का एक ही रास्ता है. इनके खोलने और बंद करने की भी वीडियोग्राफी कराई जा रही है. एक लॉगबुक भी इसे लेकर मेंटेन किया जा रहा है कि कौन से अधिकारी स्ट्रांग रुम में कब जा रहे हैं और क्यों जा रहे हैं. इन सभी चीजों को मॉनिटर करने के लिए एक कंट्रोल रुम भी बनाया गया है. इन स्ट्रांग रुम की बिल्डिंग में किसी भी वीवीआईपी और अधिकारी को वाहन लेकर जाने की अनुमति नहीं है. मतगणना के लिए चुनाव आयोग की तरफ से 5000 स्टाफ को लगाया गया है. वोटिंग स्लिप की गिनती के लिए हर विधानसभा में 5 वीवीपैट को रैंडमली चुना जाएगा.

रात भर करेंगे निगरानी

चुनाव आयोग ने बताया कि किसी भी विवाद को रोकने के लिए सभी दलों के एजेंटों, उम्मीदवारों और प्रतिनिधियों को भी स्ट्रांग रुम की सुरक्षा को लगातार देखने के लिए सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया जा रहे हैं. साथ ही उन्हें अंदर के भी सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराए जा रहे हैं. इससे उन्हें सीधे पता चल रहा है कि ईवीएम कहां रखे गए हैं और कौन सा अधिकारी कब स्ट्रांग रुम में दाखिल और क्या चेक कर वापस आया.

कोई परिवार के साथ तो कोई…

दिल्ली में चुनाव के अगले दिन कई हफ्तों की व्यस्तताओं के बाद उम्मीदवारों ने अपना समय पार्टी बैठकों में भाग लेकर, परिवार के साथ समय बिताकर, पालतू जानवरों के साथ खेलकर, ध्यान करके और आने वाले नतीजों की तैयारी में बिताया. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने चुनाव के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और साथ ही व्यक्तिगत उपयोग समय भी निकाला.

भाजपा के मालवीय नगर प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा कि एक महीने के गहन प्रचार के बाद आखिरकार उन्हें आराम करने का कुछ समय मिला. उन्होंने कहा, “कई दिनों के बाद मैंने घर पर पत्नी के साथ चाय पी. मैंने अपने पालतू जानवर बर्लिन के साथ भी समय बिताया, समाचार पत्र पढ़े और रिश्तेदारों और दोस्तों से फोन पर बात की.”

कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि वह पार्टी की बैठकों और चुनाव संबंधी कार्यों में व्यस्त रहे. उन्होंने कहा, “राजनेताओं के जीवन में हर दूसरे दिन की तरह, हमने मतगणना के दिन के लिए बैठकें और तैयारियां कीं. यह शाम छह बजे तक जारी रहा. इसके बाद, शादी-ब्याह समेत पारिवारिक प्रतिबद्धताएं थीं, इसलिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं बचा था.”

आप के मालवीय नगर से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा कि उन्होंने अपने दिन की शुरुआत ध्यान, सुबह की सैर और परिवार के साथ कुछ शांत समय बिताकर की. भारती ने कहा, “हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वयंसेवकों से भी मिल रहे हैं.” शकूरबस्ती से आप उम्मीदवार सत्येंद्र जैन ने दिनभर लोगों से मुलाकात की, पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कीं और परिवार के साथ समय बिताया. 

दूसरी ओर, कांग्रेस नेताओं ने अपना समय पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने और समर्थकों को धन्यवाद देने में बिताया. ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी ने इस अवसर पर अपनी प्रचार टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मैं सुबह 10 बजे उठा, नाश्ता किया और लंबे समय के बाद अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया. बाद में, मैं उन स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं के घर गया, जो मेरे अभियान का हिस्सा थे और व्यक्तिगत रूप से उनका धन्यवाद किया. यह रात तक जारी रहेगा.”

जंगपुरा में कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी ने बुधवार को मतदान के बाद कहा कि उन्होंने शाम को परिवार के साथ समय बिताया. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी बहन और उसके परिवार के साथ खाना खाया. मैं देर रात तक परिवार के अन्य सदस्यों से बात करता रहा, क्योंकि मुझे पता था कि मुझे प्रचार के लिए जल्दी नहीं उठना पड़ेगा. बृहस्पतिवार का दिन परिवार के साथ बीता.”

Delhi Metro तड़के चार बजे से उपलब्ध रहेगी 

दिल्ली मेट्रो चुनाव कार्य में लगे कर्मियों की सुगमता की खातिर मतदान और मतगणना के दिन अपने प्रारंभिक स्टेशनों से तड़के चार बजे अपनी सेवा शुरू कर देगी. बयान में कहा गया कि तड़के चार बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.इसके अलावा, चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले चुनाव अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए, सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाएं भी पांच और छह फरवरी की मध्यरात्रि तक बढ़ा दी जाएंगी. रेड लाइन पर मेट्रो सेवा का समय रात 11 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया गया है. येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली तक रात 11 बजे से 11:30 बजे तक और समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक रात 11 बजे से पौने बारह बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी. बयान के मुताबिक, ब्लू लाइन पर मेट्रो की आवाजाही का समय बढ़ाकर रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दिया गया है, जबकि वॉयलेट लाइन पर समय बढ़ाकर रात 12 बजे और रात 1 बजे कर दिया गया है.

कौन किस पर भारी

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के अलावा इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने भी पूरा जोर लगाया. अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतारा. संदीप दीक्षित और अलका लांबा तो सीधे अरविंद केजरीवाल व आतिशी के सामने उतार दिया. राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक ने चुनाव प्रचार किए और अरविंद केजरीवाल पर बिना किसी झिझक वार किए. जाहिर है कांग्रेस ने इस चुनाव में अपना पूरा जोर लगाए और इस बार वो वापसी के लिए लड़ी. कांग्रेस की कोशिश है कि कम से कम उसके बगैर आम आदमी पार्टी सरकार तो न ही बना पाए. वहीं बीजेपी ने अपने दो पूर्व सांसद प्रवेश और रमेश बिधूड़ी को भी केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ उतारकर साफ कर दिया कि वो 27 सालों का सूखा खत्म कर दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए लड़ रही है. यहां जानिए सभी 70 सीटों पर किस पार्टी के मुकाबले में कौन…

विधानसभा AAPबीजेपीकांग्रेस 
1करावल नगरमनोज त्यागीकपिल मिश्राडॉ. पीके मिश्रा
2घोंडागौरव शर्माअजय महावरभीष्म शर्मा
3मुस्तफाबादआदिल अहमद खानमोहन सिंह बिष्टअली मेहंदी
4सीलमपुरजुबैर चौधरीअनिल गौड़अब्दुल रहमान
5गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)अरविंदर सिंह लवलीकमल अरोड़ा
6शाहदराजितेंद्र सिंह शंटीजितेंद्र सिंह शंटी जगत सिंह
7कृष्णा नगरविकास बग्गाअनिल गोयलगुरचरण सिंह राजू
8लक्ष्मी नगरबी.बी. त्यागीअभय वर्मासुमित कुमार
9विश्वास नगरदीपक सिंघलाओम प्रकाश शर्माराजीव चौधरी
10कोंडलीकुलदीप कुमारप्रियंका गौतमअक्षय कुमार
11पटपड़गंजअवध ओझारविंदर सिंह नेगीअनिल कुमार
12त्रिलोकपुरीअंजना परचारवि कांतअमरदीप
13नरेलादिनेश भारद्वाजराजकिरण खत्रीअरुणा कुमारी
14बवानाजय भगवानरविंदर इंद्राज सिंहसुरेंद्र कुमार
15मुंडकाजसबीर करालागजेंद्र दरालधर्मपाल लाकड़ा
16किराड़ीअनिल झाबजरंग शुक्लाराजेश कुमार गुप्ता
17सुल्तानपुर माजरामुकेश कुमार अहलावतकर्णसिंह कर्मजय किशन
18मंगोलपुरीराकेश जाटवराजकुमार चौहानहनुमान चौहान
19रोहिणीप्रदीप मित्तलविजेन्द्र गुप्तासुमेश गुप्ता
20शालीमार बागबंदना कुमारीरेखा गुप्ताप्रवीण जैन
21बादलीअजेय यादवदीपक चौधरी देवेंद्र यादव
22रिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्रा
23आदर्श नगरमुकेश गोयलराज कुमार भाटियाशिवांक सिंघल
24वजीरपुरराजेश गुप्तापूनम शर्मारागिनी नायक
25त्रिनगरप्रीति तोमरतिलकराम गुप्तासतेन्द्र शर्मा
26मॉडल टाउनअखिलेश पाटी त्रिपाठीअशोक गोयलकुंवर करण सिंह
27तिलक नगरजरनैल सिंह
 
श्वेता सैनीदेवेंदर यादव
28चांदनी चौकपुनारदीप सिंह सवहनीसतीष जैनमुदित अग्रवाल
29मटिया महलशोएब इकबालदीप्ति इंदौराआसिम अहमद खान
30बल्लीमारानइमरान हुसैनकमल बागड़ीहारुन यूसुफ
31शकूर बस्तीसत्येंद्र कुमार जैनकरनैल सिंहसतीश लूथरा
32मादीपुरराखी बिडलनउर्मिला कैलाश गंगवालजेपी पंवार
33राजौरी गार्डनधनवती चंदेलामनजिंदर सिंह सिसराधर्मपाल चंदेला
34हरिनगरराज कुमारी ढिल्लोंश्याम शर्माप्रेम शर्मा
35बदरपुरराम सिंह नेता जीनारायण दत्त शर्माअर्जुन सिंह भड़ाना 
36जनकपुरीप्रवीन कुमारआशीष सूदहरबनी कौर
37उत्तम नगरपोश बाल्यान (पूजा नरेश बाल्यान)पवन शर्मामुकेश शर्मा
38विकासपुरीमहेन्द्र यादवडॉ. पंकज सिंहएडवोकेट जितेंद्र सोलंकी
39नजफगढ़तरुण यादवनीलम पहलवानसुषमा यादव
40मटियालासोमेश शौकीनसंदीप सहरावतरघुविंदर शोकीन
41द्वारकाविनय मिश्राप्रद्युम्न राजपूतआदर्श शास्त्री
42पालमजगिंदर सोलंकीकुलदीप सोलंकीमंगे राम
43बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावत
44जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहफरहद सूरी
45छतरपुरब्रह्मा सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजिंदर तंवर
46देवली (आरक्षित)प्रेम कुमार चौहानदीपक तंवर (LJP)राजेश चौहान
47अंबेडकर नगर(आरक्षित)अजय दत्तरमेश बिधूड़ीजय प्रकाश
48संगम विहारदिनेश मोहनियाचंदन कुमार चौधरीहर्ष चौधरी
49तुगलकाबादसही राम पहलवानरोहतास बिधूड़ीवीरेंद्र बिधूड़ी
50बदरपुरराम सिंहनारायण दत्त शर्माअर्जुन भडाना
51ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रॉयगर्वित सिंधवी
52कस्तूरबा नगररमेश पहलवाननीरज बसोयाअभिषेक दत्त
53मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचर
54आर.के. पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्माविशेष टोकस
55बुराड़ीसंजीव झाशैलेंद्र कुमार मंगेश त्यागी
56महरौलीनरेश यादवगजेन्द्र यादवश्रीमती पुष्पा सिंह
57नई दिल्लीअरविंद केजरीवालपरवेश सिंह वर्मासंदीप दीक्षित 
58पटेल नगर (आरक्षित)परवेश रतनराज कुमार आनंदकृष्णा तीरथ
59मोती नगरशिवचरण गोयलहरीश खुरानाराजेन्द्र नामधारी
60राजेंद्र नगरदुर्गेश पाठकउमंग बजाजविनीत यादव
61सदर बाजारसोम दत्तमनोज कुमार जिंदलअनिल भारद्वाज
62बाबरपुरगोपाल रायअनिल वशिष्ठहाजी मोहम्मद इसराक खान
63सीमापुरीवीर सिंह धींगान कुमारी रिंकूराजेश लीलोथिया
64तिमारपुरसुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू)सूर्य प्रकाश खत्रीलोकेन्द्र कल्याण सिंह
65रोहतास नगरसरिता सिंह जितेन्द्र महाजनसुरेश वाती चौहान
66ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीअरीबा खान
67दिल्ली कैंटवीरेंद्र सिंह काडियानभुवन तंवरप्रदीप कुमार उपमन्यु
68करोल बागविशेष रविदुष्यंत कुमार गौतमराहुल धनक
69नांगलोई जाटरघुविंदर शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरी
70कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबा

मुस्लिम वोटर्स वाली सीटें का हाल

दिल्ली चुनाव का दारोमदार मुख्य रूप से मुस्लिम वोटों पर टिका है. अगर मुस्लिम वोटर्स ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ा है या समर्थन कम किया है तो इससे बहुत कुछ बदल जाएगा. इस चुनाव में कांग्रेस का भी मुख्य तौर पर फोकस मुस्लिम बहुल सीटों पर ही रहा है. वहीं ओवैसी की पार्टी का भी मुस्लिम बहुल सीटों पर ही फोकस रहा है. अगर इन सीटों पर समीकरण पिछले विधानसभा चुनाव से बदले तो जाहिर है रिजल्ट भी काफी बदल जाएगा.

विधानसभाBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारAAP उम्मीदवार
मटिया महलदीप्ती इंदौराअसीम अहमद खानशोएब इकबाल
बाबरपुरअनिल वशिष्ठहाजी मोहम्मद इशराक खानगोपाल राय 
सीलमपुरअनिल गौड़अब्दुल रहमानचौधरी जुबैर अहमद
ओखलामनीष चौधरीअरीबा खानअमानातुल्लाह खान
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्टअली मेहँदीअदील अहमद खान
चांदनी चौकसतीश जैनमुदीत अग्रवालपुनरदीप सिंह साहनी
बल्लीमारानकमल बागरीहारून यूसुफइमरान हुसैन

15 करोड़ वाली बात पर जारी है बवाल

दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस देकर उनके उन आरोपों के बारे में विवरण और सबूत मांगे हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की खरीद-फरोख्त का प्रयास किया. शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने से एक दिन पहले यह नोटिस दिया गया है. केजरीवाल ने भाजपा पर आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पूर्व पार्टी के 16 उम्मीदवारों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को पाला बदलने पर भाजपा की ओर से मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये मिलने का प्रस्ताव मिला है. ऐसा लग रहा है कि ये मामला आगे काफी तूल पकड़ सकता है.