कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को खुशी नहीं होती… छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने की खास अपील

नक्सलवाद के लिए कुख्यात छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को स्थानीय लोगों से खास अपील की. अमित शाह ने कहा कि आप सभी हमारे अपने हैं. कोई नक्सली मारा जाता है तो किसी को आनंद नहीं होता. मैं आप सभी से नक्सली भाइयों से आग्रह करता हूं कि वो हथियार डाल दें. इस अपील के बाद अमित शाह ने फिर से अपनी घोषणा दोहराई कि लाल आतंक समाप्त हो जाएगा. बस्तर खुशहाल होगा.  दरअसल अमित शाह शनिवार को दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों को पीएम मोदी का संदेश सुनाया. 

बस्तर पंडुम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है. मैं मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं, अगली चैत्र नवरात्रि में यहां से लाल आतंक समाप्त हो जाए और हमारा बस्तर खुशहाल हो. 

‘अगले साल बस्तर पंडुम में देश के रह आदिवासी जिले से कलाकार आएंगे’

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि इस साल बस्तर पंडुम हमारे छत्तीसगढ़ में एक उत्सव के रूप में मनाया गया है. मैं पीएम मोदी का संदेश लेकर आया हूं कि अगले साल बस्तर पंडुम में देश के हर आदिवासी जिले के कलाकारों को लाएंगे और अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने के लिए दुनिया भर के राजदूतों को बस्तर के हर जिले में ले जाकर हमारी परंपराओं को पूरे विश्व तक पहुंचाने का काम करेंगे.