कौन हैं शबनम मौसी, जिनके ‘श्राप’ से कांग्रेस में मच गई खलबली
देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी के श्राप से इस वक्त कांग्रेस में खलबली मची हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के कटनी के सुहागपुर निर्वाचन क्षेत्र की पूर्व विधायक शबनम मौसी शनिवार को भोपाल स्थित राज्य कांग्रेस ऑफिस पहुंची थीं, वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेना चाहती थीं, लेकिन उन्हें कांग्रेस नेताओं ने नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद शबनम मौसी रोते हुए पार्टी के ऑफिस से बाहर निकलीं। जाते वक्त उन्होंने कांग्रेस को ऐसा श्राप दे दिया, जिसके कारण अब पार्टी के अंदर खलबली मच गई है। उन्होंने जाते वक्त कहा, ‘नाश हो इसका, मुझे दुखी किया है।’
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति में शबनम मौसी काफी चर्चित नाम हैं। ऐसे में उनका श्राप कांग्रेस को काफी परेशान कर रहा है। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अब मौसी को मनाने की तैयारी कर रही है। शनिवार को जब शबनम मौसी पार्टी ऑफिस से बाहर निकलीं तो उनका चेहरा काफी रुआंसा सा था। मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए। मीडिया के सामने पूर्व विधायक ने कहा, ‘मैं किसी भी पार्टी में नहीं जाऊंगी। मैं पुरानी कांग्रेस की थी, लेकिन मैं सिर्फ एक सदस्यता की भूखी थी। मुझे केवल सदस्यता की भूख थी। मुझे इस बार भी सदस्यता नहीं दी।’
इसके अलावा शबनम मौसी ने बताया कि 15 साल पहले भी उन्होंने सदस्यता की मांग की थी, लेकिन उनका अपमान कर दिया गया था, तब उन्होंने कांग्रेस को श्राप दिया था कि पार्टी 15 साल तक सत्ता से बाहर रहेगी। मीडियो के सामने रोते हुए शबनम मौसी बोलीं, ‘आज से 15 साल पहले भी मैंने सदस्यता मांगी थी, लेकिन मेरा अपमान किया गया था। उसी वक्त मैंने श्राप दे दिया था कि जाओ जैसे तुमने मेरा अपमान किया है, मैंने कहा कि जाओ तुम्हारा पूरी दुनिया में सर्वनाश होगा।’ आपको बता दें कि 15 साल से कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में नहीं है, ऐसे में अब जब शबनम मौसी ने पार्टी का नाश होने का श्राप दिया है तो पार्टी इसे गंभीरता से ले रही है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता ने कहा है कि अगर शबनम मौसी को किसी बात से दुख पहुंचा है तो उन्हें जरूर मनाया जाएगा।